बिहार: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ज्योति कई बार बिहार भी आ चुकी हैं. उसने यहां आकर वीडियो भी बनाया था. जब ये बात सामने आई, तो भागलपुर पुलिस सतर्क हो गई. खासकर धार्मिक स्थल अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. डीएसपी चंद्र भूषण ने कहा कि मेले के दौरान अब पहले से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो.
तीन-चार बार सुल्तानगंज आई है ज्योति
पुलिस जांच में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा जनवरी 2023 से अब तक तीन से चार बार सुल्तानगंज आई है. यह जानकारी उसके मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से मिली है. वह अजगैबीनाथ धाम घूमने भी गई थी और वहां का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. एक वीडियो सामने आया है जिसमें ज्योति मल्होत्रा कहती हैं कि बोल बम यात्रा (देवघर) के बाद वह बासुकीनाथ जाएंगी. वीडियो में वह बता रही हैं कि लोग सुल्तानगंज से दो डिब्बा गंगाजल लेकर चलते हैं. पहले एक डिब्बा जल बाबा धाम (बाबा बैद्यनाथ मंदिर) में चढ़ाते हैं, फिर दूसरा डिब्बा लेकर बासुकीनाथ जाते हैं और वहां चढ़ाते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस तैनात
भागलपुर में अजगैबीनाथ धाम से जुड़ा पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. जिला प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दी है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है. अब वहां विशेष पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले में इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जाएगी. पिछली बार से ज्यादा मजबूत सुरक्षा-व्यवस्था की जाएगी और इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. (यह खबर हमारे साथी मयंक ने लिखी है)