मुजफ्फरपुर: समस्तीपुर मंडल में रामभद्रपुर में ट्रेन नंबर- 04651 जयनगर से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन के इंजन का पेंटो में आयी, तकनीकी खराबी के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर घंटों परिचालन बाधित हो गया. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके चलते दरभंगा से न दिल्ली जाने वाली गाड़ी 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों घंटों लेट पहुंची. हालात यह हो गये कि सुबह के 10.20 बजे की गाड़ी 5 घंटे से अधिक लेट हो कर 3.34 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके साथ ही दरभंगा से दिल्ली जाने वाली 04011 स्पेशल ट्रेन सवा 14 घंटे की देरी से खुली. यह ट्रेन 17 घंटे से अधिक की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची. इसी तरह 19038 अवध एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 04029 नौ घंटे, 15549 नौ घंटे, 14049 पांच घंटे, 02569 साढ़े छह घंटे, 02564 पांच घंटे, 13211 साढ़े तीन घंटे की देरी से यहां पहुंची.
इसके अलावा सहरसा से अमृतसर जाने वाली 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस सहरसा से करीब तीन घंटे लेट खुली. वहीं मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बीच रक्सौल से हावड़ा जाने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके अलावा करीब आठ और ट्रेनें घंटों लेट आने की घोषणा स्टेशन से की गयी. इस उमस भरी गर्मी में ट्रेनों के इंतजार कर रहे लोगाें का पसीने से बेचैन हो गये. इसको लेकर जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ रही. इसी बीच कई यात्रियों ने अधिक पैसा लेकर पानी बोतल बेचने की शिकायत की.
ओवरहेड बिजली लाइनों से बिजली खींचता है पेंटो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंजन के ऊपर लगे पेंटोग्राफ (जो ओवरहेड बिजली लाइनों से बिजली खींचता है) में अचानक खराबी आ गई, जिससे चिंगारी निकलने लगी और ट्रेन वहीं रुक गई. इस घटना के तुरंत बाद, रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया और तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया गया. हालांकि इस बीच रेल खंड पर दोनों तरफ गाड़ियों की रफ्तार थम गयी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भीषण गर्मी से बेचैन हुए यात्री
दिल्ली जाने वाली गाडियों के छह घंटे से अधिक की देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अत्यधिक विलंब और बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों और बुजुर्गों समेत कई यात्रियों की हालत बिगड़ गयी. यात्री तिलक कुमार, निशांत कुमार, राजेश मिश्रा सहित कई यात्रियों ने बताया कि सुबह से स्टेशन पर फंसे हुए है. प्लेटफॉर्म पर पंखों की व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण कई यात्री गर्मी से बेहाल नजर आए.