22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव 2025: चिराग पासवान इस बार आरक्षित सीट से नहीं बल्कि…इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!  

विधानसभा चुनाव 2025: सांसद अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान ने हमेशा कहा है कि बिहार उनकी राजनीति का केंद्र रहा है. बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है. चिराग पासवान हर समाज के नेता हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सामान्य सीट पर हम लोग सर्वे करा रहे हैं कि चिराग पासवान कहां से चुनाव लड़ेंगे.

विधानसभा चुनाव 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किस सीट से लड़ेंगे इसको लेकर पार्टी की तरफ से सर्वे शुरू हो गया है. इसकी जानकारी मंगलवार (03 जून, 2025) को सांसद अरुण भारती ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. आज वह दिल्ली से पटना लौटे और फिर भागलपुर के लिए रवाना हो गए. सांसद ने कहा कि चिराग पासवान ने हमेशा कहा है कि बिहार उनकी राजनीति का केंद्र है. बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सामान्य सीट पर हम लोग सर्वे करा रहे हैं कि चिराग पासवान कहां से चुनाव लड़ेंगे.

चिराग पासवान हर समाज के नेता: अरुण भारती

उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने और पूरे प्रदेश की जनता ने कहा है कि चिराग पासवान को बिहार में आकर ही काम करना चाहिए. चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. हम लोगों ने बैठक में फैसला लिया है कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ें और चिराग पासवान किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें. चिराग हर समाज के नेता हैं, इसलिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की वजह किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

200 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य

सांसद अरुण भारती ने कहा कि हम एनडीए में पांच दल पूरी तरह एकजुट हैं. हमारा लक्ष्य 200 से ज्यादा सीट जीतने का है. उस लक्ष्य को हम लोग पूरा करेंगे. वहीं दूसरी ओर पटना हवाई अड्डा पर नए टर्मिनल का शुभारंभ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री और हमारे नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में जिस तरह से भारत विकसित हो रहा है उसी तरह बिहार भी विकसित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की बढ़ी टेंशन, मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- माफी मांगें वरना…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel