Patna: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने महज 40 हजार रुपये में अपनी ढाई साल की बेटी को बेच डाला. पीड़ित महिला ने जब रविवार को मालसलामी थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सारण जिले से सकुशल बरामद कर लिया और इस मानव तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया.
घर लौटते ही बच्ची गायब, पिता ने गुमराह किया
मालसलामी के भैंसानी टोला निवासी महिला कुछ दिन बाहर गई थी. जब वह लौटी, तो उसकी बच्ची घर पर नहीं मिली. पूछने पर पति ने बहानेबाज़ी करते हुए कहा कि बच्ची एक रिश्तेदार के यहां है. महिला को शक हुआ और उसने सीधे थाने का रुख किया. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि बच्ची को बेचने की साजिश रची जा चुकी है.
दानापुर में प्लान बना, छपरा में सौदा हुआ
पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने बताया कि दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स रूपा कुमारी के कहने पर उसने 40 हजार रुपये में बच्ची को छपरा के एक दंपती को बेच दिया. पुलिस ने तुरंत दानापुर में छापेमारी कर नर्स को गिरफ्तार किया.
सारण से मिली बच्ची, महिला दंपती भी गिरफ्तार
रूपा की निशानदेही पर पुलिस टीम मांझी थाना क्षेत्र के सुगधर छपरा पहुंची, जहां से बच्ची को बरामद कर लिया गया. बच्ची पूजा देवी और उसके पति पंकज कुमार के पास थी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
Also Read: पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायधीश, जस्टिस बिपिन पंचोली के नाम पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
DSP ने की पुष्टि, चारों से पूछताछ जारी
डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क है.