Bihar Road News: मुजफ्फरपुर, दरभंगा, शिवहर और नेपाल की ओर जाने वाले यात्रियों को अब जाम और खराब सड़कों से जल्द ही राहत मिलने वाली है. बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों को हरी झंडी दे दी है. संबंधित कंपनियों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है और तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
चांदनी चौक से बखरी तक बनेगा फोरलेन
मुजफ्फरपुर में चांदनी चौक से बखरी तक की 7.65 किलोमीटर लंबी सड़क को अब फोरलेन में बदला जाएगा. अभी यह मार्ग टू लेन है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही के दौरान अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यह सड़क दरभंगा के लिए प्रमुख मार्ग है, इसलिए इसकी चौड़ाई बढ़ाकर उसे फोरलेन बनाने का निर्णय लिया गया है.
पथ निर्माण विभाग ने इसका टेंडर आदर्श कंस्ट्रक्शन को 69 करोड़ एक लाख रुपये से अधिक की लागत में सौंपा है. विभाग के अभियंता प्रमुख (कार्य प्रबंधन) सुनील कुमार ने वर्क ऑर्डर से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. 18 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है.
शिवहर से नेपाल तक होगा सफर आसान
बिहार और नेपाल को जोड़ने वाले एक अन्य प्रमुख मार्ग- मीनापुर से शिवहर सड़क के चौड़ीकरण का रास्ता भी अब साफ हो गया है. इसका ठेका अम्बर इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को मिला है, जो 42 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से काम करेगी. चौड़ीकरण से शिवहर होते हुए सीतामढ़ी के रास्ते नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित होगी. इस प्रोजेक्ट को भी 18 महीने में पूरा करने की समयसीमा तय की गई है.
मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग की होगी मरम्मत
पथ निर्माण विभाग ने मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग के मरम्मत कार्य का भी आदेश जारी कर दिया है. महेश कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को इस कार्य के लिए जिम्मेदार बनाया गया है. मरम्मत पर 12.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे पांच महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
इन सड़कों के निर्माण और मरम्मत से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यापार और आवागमन में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. पथ निर्माण विभाग की यह पहल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.