23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तनिष्क लूटकांड: आरा पुलिस पहले कर चुकी होती एनकाउंटर, क्या देरी होने में लालू यादव बन गए वजह?

Tanishq Loot Arrah: आरा में तनिष्क शोरूम लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़ा. ये एनकाउंटर पहले भी हो सकता था लेकिन गश्ती गाड़ी उपलब्ध नहीं थी.

बिहार के आरा में शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में भीषण डकैती हुई. पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार भी किया है. अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है. भोजपुर जिले के इस चर्चित लूटकांड ने पुलिस महकमे की भी नींद उड़ा दी है. सभी लुटेरे घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हुए थे. पुलिस इन लुटेरों को पहले ही पकड़ ली होती लेकिन समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण बदमाशों को इसका फायदा मिला. हालांकि मुठभेड़ में दो बदमाश जरूर पकड़ में आ गए.

लालू के कार्यक्रम को लेकर ड्यूटी पर थी गश्ती गाड़ी

तनिष्क शोरूम में डकैती होने के बाद पुलिस सूचना मिलने पर भी समय पर हर तरफ मुस्तैद नहीं हो सकी. अगर शीशमहल चौक पर पुलिस मौके पर पहुंचती तो पुलिस और अपराधी वहीं पर आमने-सामने हो जाते और वहीं पर मुठभेड़ हो सकता था. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह राजद सुप्रीमो लालू यादव का कार्यक्रम चरपोखरी में था. इसे लेकर थाने की दो गश्ती गाड़ी ड्यूटी में लगायी गयी थी.

ALSO READ: Patna News: बहन के प्रेम-प्रसंग से खौल रहा था छोटू का खून, प्रेमी अफरोज को दी खौफनाक मौत की सजा

शोरूम से आयी सूचना तो गश्ती गाड़ी नहीं थी उपलब्ध, बाइक से निकले थानेदार

जब शोरूम में डकैती करके बदमाश भागने लगे तो शोरूम के स्टाफ ने फौरन डायल 112 पर कॉल किया. लेकिन डायल 112 की टीम को एक्शन लेने में काफी लेट हो गया. तबतक सूचना मिलने पर खुद नगर थानेदार देवराज राय बाइक से ही शीशमहल चौंक पहुंचे थे और भाग रहे लुटेरों का बाइक से ही पीछा किया था. इस दौरान अपने सीनियर अफसरों को उन्होंने फोन करके इसकी सूचना दी थी. आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को भी अलर्ट किया. तब जाकर पुलिस को दो बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel