26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पप्पू यादव को आयी इंदिरा गांधी की याद, बांग्लादेश को लेकर पीएम मोदी से कर दी ये मांग

Bangladesh Crisis : सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को सिर्फ राजनीति नहीं, दिल बड़ा कर दक्षिण एशिया के अभिभावक की तरह कूटनीतिक और सामरिक क्षमता दिखानी चाहिए. जैसा 1971 में इंदिरा गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया था.

Bangladesh Crisis : पटना. पड़ोसी देश बांग्लादेश के बिगड़ते हालात पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने चिंता व्यक्त की है. बांग्लादेश के मुद्दे पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट भारत के लिए नुकसान है. देश की सरकार हिम्मत के साथ हस्तक्षेप करे. उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ राजनीति नहीं, दिल बड़ा कर दक्षिण एशिया के अभिभावक की तरह कूटनीतिक और सामरिक क्षमता दिखानी चाहिए. जैसा 1971 में इंदिरा गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया था.

हमें सावधान रहने की जरूरत

पप्पू यादव ने कहा कि वहां की स्थिति अच्छी नहीं है. इस स्थिति के बीच इंदिरा गांधी याद आती हैं. जब हम संप्रभु संस्कृति, लोगों की सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, देश की सुरक्षा की बात करते हैं, तो हमारी नीति महत्वपूर्ण हो जाती है. जब हमारा पड़ोसी देश दुश्मन बन जाता है, तो वहां इस नीति में एक समस्या है. इस समय हमें सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है. चीन सफल हो गया है, क्योंकि वह बांग्लादेश पर नजर रख रहा था. हमें सावधान रहने की जरूरत है. इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली में सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश संकट पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बाद बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की ओर जाने वाली यात्री और माल ढुलाई दोनों रेल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. मंगलवार को दिल्ली के संसद भवन में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने सरकार के साथ इस संकट से निपटने में सहमति जतायी है. विदेश मंत्री जयशंकर ने सांसदों को पूरे हालात से अवगत कराया है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

तख्तापलट के बाद नयी सरकार गठित

पिछले दो दिनों के अंदर बांग्लादेश के अंदर भारी विद्रोह देखने को मिला है. प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दिया और फिर मुल्क छोड़कर भारत में पनाह ले लिया है. उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में ठहराया गया है. बांग्लादेश की कमान वहां की सेना के हाथों में आ गई है. इसे तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है. वैसे बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 में चुनाव के बाद बनी संसद को भंग करने की घोषणा कर दी.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel