24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के चावलों की विदेशों तक फैल रही खुशबू, उन्नत किस्म के धान से किसान बदल रहें अपनी किस्मत

बिहार के खुशबूदार चावलों की मांग अब विदेशों में भी हो रही है. इन चावलों का स्वाद परंपरागत चावल से अलग होने के कारण लोगों के बीच इसकी मांग बढ़ी है.

बिहार के किसान बड़े पैमाने पर धान की खेती करते हैं. लेकिन अब यहां किसान धान की परंपरागत किस्मों के साथ साथ अब सुगंधित धान की किस्मों की तरफ भी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. यही कारण है की अब यहां के चावल की खुशबू विदेशों में भी पहुँच रही है. इन चावलों का स्वाद अलग होने के कारण इसकी मांग हर तरफ से हो रही है चाहे वो देश का कोई बड़ा शहर हो या विदेश. अब धान के नई किस्मों की खेती कर राज्य के किसान एक नई कहानी लिख रहे हैं.

100 से 150 रुपये तक कीमत 

बिहार राज्य बीज निगम के अनुसार राज्य में मगध क्षेत्र के किसान कस्तूरी एवं बासमती चावल की खेती खूब कर रहे हैं. इस उन्नत किस्म के धान का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 30 क्विंटल के आसपास होता है. और मगध क्षेत्र के किसान तकरीबन 10 हजार हेक्टेयर में इस उन्नत किस्म के धान की खेती कर रहे हैं. बाजार में इसकी कीमत 100 रुपए से 150 तक होती है.

कैमूर में सोनचूर धान

वहीं कैमूर और रोहतास के किसान मुख्य रूप से सोनचूर धान की खेती कर रहे हैं. इस उन्नत किस्म के धान का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 40 क्विंटल के आसपास होता है. इसकी खेती भी इस क्षेत्र में तकरीबन 20 हजार हेक्टेयर में की जा रही हैं.

चंपारण में मिरचइया

वहीं चंपारण के किसान मिरचइया किस्म के धान की अच्छी पैदावार कर रहे हैं. फिलहाल इस धान का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 40 क्विंटल के आसपास होता है. इसकी खेती भी अभी इस क्षेत्र में तकरीबन 2 हजार हेक्टेयर में की जा रही हैं.

कतरनी चावल का बाजार बढ़ा

पटना के बाजार में बासमती चावल की मांग तेजी से बढ़ गई है. कुछ किसानों का कहना है की उन्नत किस्म की धान बाजार में आसानी से बिक जाते हैं, जबकि सामान्य किस्म के धान को बेचने में परेशानी होती है. एक और किसान कहते हैं की पिछले दस वर्षों में कतरनी चावल का बाजार तकरीबन 30 फीसदी बढ़ा है.

500 टन चावल निर्यात का लक्ष्य

भागलपुर में उत्पादित होने वाली कतरनी चावल की मांग विदेशों में भी बढ़ रही है. यहां से चावल अमेरिका और सऊदी अरब तक जा रहे हैं. अगले वर्ष तक 500 टन चावल के निर्यात का लक्ष्य रखा गया है. वहीं कैमूर जिले में उत्पादित होने वाली गोविंद भोग चावल की भी मांग बहुत बढ़ गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel