Bihar Minister Portfolio: बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया गया है. बुधवार को नीतीश कैबिनेट में भाजपा के 7 और मंत्री जुड़े. शपथ ग्रहण करने के बाद अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. गुरुवार को यह तय कर दिया गया कि बिहार में कौन सा विभाग अब किस मंत्री के जिम्मे होगा. इस दौरान नए बन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के अलावे कई पुराने मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल हुआ है.
मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ
बुधवार को नीतीश कैबिनेट में भाजपा के 7 और विधायकों को शामिल किया गया था. बीजेपी कोटे से 7 नए मंत्री बने. शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद अगले दिन गुरुवार को इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इस दौरान नीतीश कैबिनेट में बड़ा फेरबदल भी देखा गया. कई पुराने मंत्रियों के विभाग भी बदले गए हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

संजय सरावगी संभालेंगे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
भाजपा कोटे के नए मंत्रियों के विभाग तय कर दिए गए हैं. अभी तक एक मंत्री के पास कई अतिरिक्त विभागों की भी जिम्मेवारी थी. उनके पास से कई विभागों को लेकर नए मंत्रियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से इस्तीफा दिया था. इस विभाग को अब भाजपा कोटे से बन नए मंत्री संजय सरावगी संभालेंगे.
कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी हुआ
नीतीश कैबिनेट में कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी हुआ है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास से पथ निर्माण विभाग की जिम्मेवारी अब मंत्री नितिन नवीन के पास गयी है. जबकि मंगल पांडे के पास से कृषि विभाग लिया गया है और इसे विजय सिन्हा को सौंपा गया है.
दूसरी बार हुआ कैबिनेट विस्तार
इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले यह दूसरी बार नीतीश कुमार की सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. बुधवार को भाजपा कोटे से जो 7 मंत्री बने हैं उनमें 5 ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं. जबकि दो विधायकों को दूसरी बार मौका मिला है.