24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन आज, पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने इस अंदाज में दी बधाई…

Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके 74वें जन्मदिन पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश को बधाई दी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. 1 मार्च 2025 को सीएम नीतीश 74 वर्ष के हो गए हैं. बिहार के बख्तियारपुर में 1 मार्च 1951 को उनका जन्म हुआ था. सीएम को जन्मदिन के मौके पर नेताओं ने बधाई दी है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी है. जबकि विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से भी उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं.

पीएम मोदी ने दी बधाई

सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. सोशल मीडिया X पर पीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे.’

ALSO READ: Video: सदन मे गजब दहाड़ रहे नीतीश कुमार, जदयू ने सीएम के जन्मदिन पर शेयर किया पुराना वीडियो

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए लिखा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में NDA जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बना है. अमित शाह ने सीएम नीतीश के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना की.

तेजस्वी यादव ने दी बधाई

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया X के जरिए नीतीश कुमार को बधाई संदेश भेजा.

मंगल पांडे ने बताया ‘विकास पुरुष’

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने नीतीश कुमार को विनम्र व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी और विकास पुरुष बताया. उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा भाई कहकर बधाई दी.

जदयू सांसद संजय झा ने दी बधाई

जदयू सांसद संजय झा ने अपने अंदाज में बधाई देते हुए लिखा- ”जदयू के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार के जनप्रिय मुख्यमंत्री, नये बिहार के निर्माता, विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के पर्याय श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अशेष शुभकामनाएं. ईश्वर आपको स्वस्थ-सानंद यशस्वी दीर्घ जीवन प्रदान करें तथा आपके कुशल नेतृत्व में बिहार विकास के नये शिखर को छूता रहे.”

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel