Bihar Election 2025: बिहार कांग्रेस के सीनियर नेताओं की बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. आगामी बिहार विधानसभा को लेकर कांग्रेस नेताओं में मंथन हुआ. इस बैठक में खास तौर पर महागठबंधन को लेकर अहम फैसला हुआ है. कांग्रेस ने तमाम कयासों के बीच यह तय किया है कि आगामी चुनाव राजद के साथ मिलकर पार्टी लड़ेगी.
बिहार कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक
बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली में हुई बैठक में यह तय हुआ कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन में ही रहेगी और चुनावी मैदान में साथ उतरेगी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लविरू और कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश कुमार को बिहार में नयी जिम्मेवारी देने के बाद आलाकमान ने यह पहली बड़ी बैठक की है.
राजद के साथ ही चुनाव मैदान में उतरेगी कांग्रेस
दिल्ली में हुई इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के नेताओं से कहा कि अगर वो गठबंधन में सम्मानजक सीट चाहते हैं तो इसके लिए सभी को जनता के बीच जाना होगा और पार्टी के जनाधार को बढ़ाना होगा. बिहार के सभी नेताओं ने एक मत से यह कहा कि अभी बिहार में गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ने की जरूरत पार्टी को है. इसके लिए जो भी नीति तय हो वो अभी ही हो. चुनाव के समय कुछ तय करना उचित नहीं है. कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से कहा कि राजद के साथ भले ही कांग्रेस चुनाव में साथ उतरे लेकिन सीट सम्मानजनक मिलनी चाहिए.
कांग्रेस और राजद के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज
दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस काफी कम सीटों पर जीत दर्ज कर पायी थी. इधर आगामी चुनाव को लेकर कई अटकलें चलती रही. राजद की इफ्तार पार्टी में जब कांग्रेस नेताओं को नहीं देखा गया तो यह कयास लगने लगे कि शायद राजद और कांग्रेस में कुछ खटरपटर है. वहीं कांग्रेस नेताओं के सुर भी अचानक बदले हुए दिखने लगे हैं. कांग्रेस नेताओं के बयान में यह संदेश मिलने लगा कि पार्टी पिछलग्गु बनकर प्रदेश में नहीं रहेगी. वहीं अब कांग्रेस ने तय कर लिया है कि राजद के साथ ही पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी.