22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के कार चालक संजीत सहनी हत्याकांड का खुलासा, दोस्त की पत्नी से गलत संबंध के कारण हुई थी हत्या

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के कार चालक संजीत सहनी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. संजीत सहनी की हत्या दोस्त की पत्नी से गलत संबंध के कारण हुई है.

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के कार चालक संजीत सहनी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर एक महिला आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा दोस्त की पत्नी से नाजायज संबंध बनाना, आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना हत्या का कारण बताया जा रहा है. घटना को एक महिला सहित पांच लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना में प्रत्युक्त खून से सने चाकू व लोहे के रॉड भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी रीगा के बसंत गांव निवासी सिकंदर राय व उसकी पत्नी शैल देवी, बैरगनिया के रंजय कुमार व स्थानीय थाना क्षेत्र के राजवाड़ा निवासी सुमित कुमार के रूप में की गई है.

आरोपी और मृतक आपस में गहरे दोस्त थे

पुलिस ने बताया कि आरोपी सिकंदर राय व मृतक संजीत सहनी आपस में गहरे दोस्त थे. घर आने जाने के क्रम में संजीत का प्रेम प्रसंग सिकंदर की पत्नी से चलने लगा. किसी कारण संजीत उक्त आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा. उक्त सारी बातें महिला ने अपने पति को बताई. जिसके बाद राजवाड़ा स्थित सास के श्राद्धकर्म में पहुंचे संजीत सहनी को शुक्रवार की देर रात उक्त सभी आरोपियों ने मिलकर चाकू व लोहे की रॉड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

राजवाड़ा नहर चौक पर दिया घटना को अंजाम

पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रात में मछली चावल का भोज खाने के बाद संजीत को कार से घूमने के बहाने राजवाड़ा नहर चौक के निकट ले गए. वहां उसके सिर पर चाकू व लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर हत्या की घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसके शव को कार में रख बनरझुला व कॉलेज जाने वाली सड़क के किनारे एक पेड़ से कार को टकरा दिया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय के अलावा अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि मधुकर कुमार व पुलिस बल शामिल रहे. बता दें कि शनिवार की अहले सुबह खून से लथपथ एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झापहा डीह गांव निवासी परमेश्वर सहनी के पुत्र संजीत सहनी के रूप में हुई थी.

Also Read: Bihar News: छपरा के युवक की नाइजीरिया में दर्दनाक मौत, सांसद के प्रयास से गांव पहुंचा शव

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel