24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की ट्रेनों में चोरी करने पहुंचे 7 बदमाश गिरफ्तार, चाकू-ब्लेड और पेचकस लेकर पहुंचे थे स्टेशन

Bihar News: बिहार के ट्रेनों में चोरी करने के लिए अपराधियों का गिरोह एक्टिव है. रेल पुलिस ने 7 बदमाशों को पकड़ा. जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

बिहार में बदमाशों का गिरोह पूरी प्लानिंग करके ट्रेनों में चोरी करने चढ़ता है. कटिहार रेल एसपी हरिशंकर कुमार के निर्देश पर रेल थाना पुलिस लगातार एक्टिव है और छापेमारी कर रही है. पिछले दिनों जब बरौनी रेलवे डीएसपी गौरव पांडे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम तैयार की गयी और इस सीट ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की तो ट्रेन में चोरी की योजना बना रहे 7 अपराधी दबोचे गए. इनके पास से धारदार हथियार और चोरी किए हुए सामान भी बरामद किए गए हैं.

ट्रेनों में चोरी करने पहुंचे थे अपराधी

बरौनी रेलवे डीएसपी गौरव पांडे के नेतृत्व में सहरसा रेलवे निरीक्षक राजीव चौधरी, रेल थाना प्रभारी रवि भूषण के अलावा जीआरपी की टीम एक्शन में रही. अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन में चोरी की योजना बना रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. सहरसा रेलवे थाना प्रभारी ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया.

ALSO READ: कंस्ट्रक्शन कंपनी के करोड़ों के बिल पास कराने NHAI में चलता था बड़ा खेल, CBI के जाल में फंसे रिश्वतखोर अफसर

पुरबिया एक्सप्रेस में यात्रियों के सामान चोरी करने की थी तैयारी

पहली घटना में तीन अपराधी सहरसा से आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस में यात्रियों के सामान की चोरी का प्लान कर रहे थे. इसी दौरान बरौनी रेल डी एसपी गौरव पांडे के नेतृत्व में रेल थाना प्रभारी रवि भूषण अपनी टीम के साथ अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत प्लेटफार्म नंबर 1 पर गश्ती कर रहे थे. तभी उनकी नजर प्लेटफार्म पर बैठे तीन लोगों पर गयी.

पुलिस को देखकर भागे, खदेड़कर पकड़ा गया

पुलिस को अपनी ओर आते देख तीनों अपराधी वहां से भागने लगे. इसके बाद जीआरपी की टीम ने दौड़कर तीनों को पकड़ा. इनके पास से चोरी के चार मोबाइल, 6700 नगद राशि, एक स्टील का चाकू दो ब्लेड और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ.

चार अपराधी और धराए, बैग खोलने वाला पेचकस भी मिला

एक दिन पहले भी जब छापेमारी हुई तो प्लेटफार्म संख्या चार और पांच के दक्षिण दिशा में चार लोग संदिग्ध तरीके से बैठे हुए दिखे.पूछने पर चारों भागने लगा. रेल जीआरपी टीम ने सभी चार आरोपी को पकड़ लिया. इनके पास से चोरी का पांच मोबाइल, बैग खोलने वाला पेचकस, 2900 नगद राशि बरामद हुई है. बरौनी रेलवे डीएसपी गौरव पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों की आपराधिक इतिहास है सभी रेल खंड पर अपराध कर्मियों के विरुद्ध विशेष अभियान अभियान चलाया जा रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel