Bihar Crime: बिहार में संगठित अपराध के खिलाफ विशेष अभियान चला रही बिहार एसटीएफ को शनिवार को दो बड़ी सफलताएं मिलीं. विशेष टीम ने किशनगंज में 50 हजार रुपये के इनामी और पुलिस गश्ती दल पर हमला करने वाले कुख्यात अपराधी मो. एखलाख को गिरफ्तार किया, जबकि नालंदा में टॉप-10 वांछित अपराधी सागर कुमार उर्फ सागर राज को पकड़ा गया. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी उनके-अपने जिलों की पुलिस के सहयोग से की गयी.
एसटीएफ की टीम ने की कार्रवाई
बिहार एसटीएफ की टीम ने किशनगंज पुलिस के सहयोग से मो. एखलाख (पिता सफिउर रहमान, निवासी गड़हारा, थाना अमौर, जिला पूर्णिया) को किशनगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. वह दो फरवरी 24 को कोचधामन थाना क्षेत्र में हुई डकैती और पुलिस पर हमले के मामले में वांछित था. इस मामले में कोचधामन थाना कांड संख्या 12/24, धारा 353, 307, 34 भादंवि व 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है.
पुलिस गश्ती दल पर बम से हमला करने वाला गिरफ्तार
एखलाख पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ पुलिस गश्ती दल पर बम और गोलीबारी की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. वह बाबर खान व सुशील मोची गिरोह का सक्रिय सदस्य है़ पूर्णिया और किशनगंज जिले के विभिन्न थानों में उस पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
नालंदा का टॉप-10 वांछित सागर राज चढ़ा पुलिस के हत्थे
दूसरी कार्रवाई में एसटीएफ की टीम ने नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र से टॉप-10 वांछित अपराधी सागर कुमार उर्फ सागर राज (पिता– झूलन पासवान, निवासी– सालेपुर, थाना चंडी) को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी 13 जून 2024 को दर्ज नूरसराय थाना कांड संख्या 256/24 (धारा 392 भादंवि) के सिलसिले में की गयी है. सागर राज पर नालंदा के विभिन्न थानों में डकैती और आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल पांच मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार था और इलाके में लगातार सक्रिय आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.