22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Education: बिहार में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, अब खत्म होंगे सभी BEO के पद 

Bihar Education: बिहार में स्कूली शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) के 534 पदों को चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जाएगा और उनकी जगह सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की नियुक्ति होगी.

Bihar Education: बिहार सरकार ने स्कूली शिक्षा को नए सिरे से गढ़ने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में वर्षों से चले आ रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) पद को अब चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जा रहा है. इनकी जगह सरकार अब सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की बहाली करेगी. ये अफसर पूरी शिक्षा व्यवस्था की निगरानी और संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे.

नियमावली 2025 के तहत होगी नई बहाली

राज्य सरकार ने “बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्ग नियमावली, 2025” को स्वीकृति दे दी है. इस नई नीति के तहत पूरे राज्य में BEO पदों को समाप्त कर उनकी जगह AEDO की तैनाती की जाएगी. आदेश के अनुसार, BEO के सेवानिवृत्त होते ही पद स्वतः समाप्त हो जाएगा. उसके स्थान पर AEDO की नियुक्ति होगी.

तीन दशक से नहीं हुई सीधी बहाली, सिस्टम हुआ कमजोर

शिक्षा विभाग के अनुसार, BEO पदों पर अंतिम सीधी नियुक्ति 1991 में हुई थी. तब से अब तक अधिकांश पद या तो रिक्त हैं या अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. इससे स्कूलों का निरीक्षण और प्रशासनिक निगरानी प्रभावित हो रही थी. अब विभाग इस व्यवस्था को स्थायी और दक्ष बनाना चाहता है.

AEDO को सौंपी जाएगी ज़मीनी जिम्मेदारी

नई व्यवस्था के तहत AEDO को विद्यालयों के निरीक्षण, शिक्षकों की निगरानी, शैक्षणिक गुणवत्ता और समयबद्ध रिपोर्टिंग की सीधी जिम्मेदारी दी जाएगी. प्रदर्शन के आधार पर इन्हें शिक्षा विकास पदाधिकारी (EDO) के पद पर प्रमोशन भी मिलेगा.

ये भी पढ़े: पटना में CM हाउस घेराव से पहले ही कांग्रेस का प्रदर्शन ढहा, कन्हैया समेत कई हिरासत में, देखिए वीडियो

इस फैसले से स्पष्ट है कि अब बिहार सरकार शिक्षा के मामले में कोई ढील नहीं देना चाहती. हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी. हर अफसर से परिणाम अपेक्षित होंगे. इससे सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था में पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों बढ़ेगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel