25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Namo Bharat Train: बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन का किराया आया सामने, पटना से दरभंगा के लिए कटाना होगा इतने का टिकट

Namo Bharat Train: PM मोदी ने बिहार को नमो भारत ट्रेन की सौगात दी है. जयनगर से पटना के बीच दौड़ने वाली ये AC ट्रेन न सिर्फ तेज़ है, बल्कि सफर को भी आरामदायक बनाएगी. किराया, शेड्यूल और स्टॉपेज की पूरी जानकारी यहां जानें.

Namo Bharat Train: PM नरेंद्र मोदी ने बिहार को हाईटेक रेल सेवा की सौगात देते हुए पटना से जयनगर के बीच ‘नमो भारत ट्रेन’ की शुरुआत की है. देश में गुजरात के बाद यह दूसरी नमो भारत ट्रेन है, जो पूरी तरह वातानुकूलित है और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन के शुरू होने से मिथिलांचल के लाखों लोगों को राजधानी तक तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का नया विकल्प मिलेगा.

एक ही दिन में राजधानी से काम निपटाकर लौट सकेंगे यात्री

यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे खुलेगी और मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होते हुए 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं शाम 6:05 बजे पटना से रवाना होकर रात्रि 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. यानी अब उत्तर बिहार के लोग एक दिन में पटना आकर अपने जरूरी काम निपटाकर शाम को ही घर लौट सकेंगे.

2,000 से ज्यादा यात्रियों की क्षमता, पूरी तरह AC कोच

नमो भारत ट्रेन में कुल 16 एसी कोच हैं जिनमें एक बार में 2000 से अधिक यात्री सफर कर सकते हैं. ट्रेन का सुरक्षा सिस्टम ‘कवच’ तकनीक से लैस है और हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

इतना है किराया, जेब पर नहीं पड़ेगा भारी

  • पटना–बाढ़: 85 रुपए
  • पटना–मोकामा: 115 रुपए
  • पटना–बरौनी: 140 रुपए
  • पटना–समस्तीपुर: 205 रुपए
  • पटना–दरभंगा: 255 रुपए
  • पटना–सकरी: 275 रुपए
  • पटना–मधुबनी: 300 रुपए
  • पटना–जयनगर: 340 रुपए

ये भी पढ़े: बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा मनचाहा ट्रांसफर

पटना से जुड़ेंगे ये सात जिले

इस रूट से जो जिले जुड़ते हैं वो हैं: मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय (बरौनी), लखीसराय, मोकामा और पटना। यानी अब नौकरी, पढ़ाई, इलाज और कारोबार के लिए राजधानी आने-जाने का सफर तेज़, आरामदायक और सुरक्षित होगा।

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel