25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: बिहार में गंगा का रौद्र रूप दिखने लगा, पटना-बक्सर-मुंगेर-भागलपुर में खतरे का निशान बेहद करीब

PHOTOS: बिहार में गंगा का रौद्र रूप अब दिखने लगा है. पटना, बक्सर, मुंगेर और भागलपुर में गंगा का पानी तेजी से बढ़ रहा है. खतरे का निशान बेहद करीब है. निचले इलाके में पानी अब घुसने लगा है जिससे बाढ़ की चिंता बढ़ गयी है.

Bihar Ganga Water Level: बिहार में गंगा का जलस्तर अब तेजी से बढ़ रहा है. पटना, भागलपुर, बक्सर, मुंगेर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुका है. निचले इलाके के लोग अब बाढ़ की आशंका को लेकर दहशत में है. पटना में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को दीघा घाट और गांधी घाट में भी जलस्तर में बढ़ोतरी हुई. खतरे के निशान से बेहद नजदीक ही अब पानी है.

पटना में गंगा का जलस्तर

पटना में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ ही रहा है. मंगलवार को दीघा घाट में 76 सेंटीमीटर और गांधी घाट में 72 सेंटीमीटर पानी बढ़ा. दीघा घाट में पानी खतरे के निशान से महज 1.72 मीटर और गांधी घाट में महज 80 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है. अब पटना के आसपास और निचले इलाके में पानी फैलने लगा है. दीघा घाट पर जलस्तर 48.73 मीटर तो गांधी घाट में 47.71 मीटर मंगलवार को रहा. दीघा घाट पर खतरे का निशान 50.45 मीटर तो गांधी घाट पर 48.60 मीटर है.

ALSO READ: बिहार में डूबने से 10 और बच्चों की मौत, लबालब भरे नदी-पोखर में रोज समाने लगी मासूमों की जिंदगी

Whatsapp Image 2025 07 16 At 7.26.18 Am
पटना में गंगा

भागलपुर में गंगा का जलस्तर

भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के भीतर 17 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. हालांकि, बीते दिनों की तुलना में पानी बढ़ने की रफ्तार में हल्की कमी आयी है. पहले जहां जलस्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर की गति से बढ़ रहा था, अब उसमें थोड़ी कमी देखी जा रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार गंगा का जलस्तर अब 30.73 मीटर पर पहुंच गया है. यह खतरे के निशान से 2.95 मीटर नीचे है. इधर, नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है. अगले 48 घंटे में बारिश की तीव्रता नहीं घटी, तो जलस्तर और ऊपर जा सकता है.

भागलपुर के कहलगांव में गंगा का उफान जारी

भागलपुर के कहलगांव में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा में दो सेंटीमीटर की बढ़त के साथ गंगा का जलस्तर मंगलवार की संध्या 6 बजे 29.24 मीटर पर जा पहुंचा है.जो चेतावनी लेवल से महज 85 सेंटीमीटर नीचे है.केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बढ़त जारी रहने की संभावना है.

मुंगेर में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

मुंगेर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को गंगा का जलस्तर 36.54 मीटर पर पहुंच गया. जो खतरे के निशान से मात्र 1.79 मीटर नीचे है. अब दियारा क्षेत्र में गंगा का पानी फैलने लगा है. जिससे बाढ़ का खतरा अब मंडराता दिखने लगा है. 19 घंटे में गंगा का जलस्तर 45 सेंटीमीटर बढ़ा है. यहां वार्निंग लेबल 38.33 मीटर है. मंगलवार को इस लेवल से महज 1.79 मीटर नीचे गंगा बह रही है. जिले के छह प्रखंड मुंगेर सदर, बरियारपुर, धरहरा, जमालपुर, असरगंज एवं हवेली खड़गपुर बाढ़ से प्रभावित होते हैं. इन छह प्रखंडों के 38 पंचायत के 291 गांव बाढ़ ग्रस्त होते हैं. लोगों में भय का माहौल है.

15Mun 3 15072025 72 C721Bha100658467 2
मुंगेर में उफनाई गंगा

बक्सर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा

बक्सर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार की शाम 4 बजे गंगा चेतावनी बिंदु से महज 71 सेंटीमीटर ही दूर थी. शाम 4 बजे गंगा का जलस्तर 58.61 मीटर हो गयी. 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से यहां पानी बढ़ रहा है. बक्सर में वार्निंग लेवल 59.32 मीटर है जबकि खतरे का निशान 60.32 मीटर निर्धारित है. प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए बक्सर-कोईलवर तटबंध की निगरानी बढ़ा दी है. चौसा में महादेवा घाट की पक्की सीढ़ी पानी में डूब चुका है. उत्तराखंड और यूपी के मैदानी भागों में हो रही तेज बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

Screenshot 2025 07 16 073300
बक्सर में गंगा
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel