26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

’40 लाख की घड़ी तोहफे में क्यों मिली?’ जेल में बंद बिहार के IAS संजीव हंस से ED के सवाल-जवाब जानिए…

पटना की जेल में बंद बिहार के IAS अधिकारी संजीव हंस से जब ED ने भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल किए तो जानिए संजीव हंस ने किस तरह इन सवालों का सामना किया.

ED News: पटना की एक विशेष अदालत में शुक्रवार को करोड़ों रुपए के अवैध धन शोधन के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक गुलाब यादव से हिरासती पूछताछ के लिए 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर ED को सौंपे जाने का आदेश दिया. वहीं जेल में बंद IAS अधिकारी संजीव हंस से पूछताछ जारी है. संजीव हंस और गुलाब यादव को आमने-सामने बिठाकर अब सवाल पूछे जाएंगे. तीन अन्य आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिये इडी ने कोर्ट से आग्रह किया है. वहीं ईडी ने संजीव हंस से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसका जवाब देने में वो असहज रहे. उन्हें मिले महंगे तोहफे के बारे में भी पूछताछ की गयी है.

संजीव हंस से पूछा- 40 लाख की घड़ी तोहफे में क्यों दिया ?

दूसरे दिन भी इडी के अधिकारियों ने आइएएस संजीव हंस से पूछताछ जारी रखी.इडी के सूत्रों का कहना है कि संजीव हंस का पसंदीदा नाश्ता उन्हें दिया गया और उसके बाद पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ. उनसे तोहफा में मिली महंगी घड़ियों के बारे में सवाल पूछा गया. लोगों ने इतनी महंगी घड़ियां आपको क्यों दिया?. इसके बदले में आपने उन्हें क्या फायदा पहुंचाया? बिजली कंपनियों में ठेकेदारी करने वाले प्रवीण चौधरी के नौ करोड़ के फ्लैट की खरीदारी से पहले आप और आपकी पत्नी उसे देखने बार-बार क्यों गये थे?. क्या इसके लिय प्रवीण को पैसा आप ही दिये थे?

ALSO READ: लालू यादव के लिए ‘भारत-रत्न’ की मांग पर NDA का तंज, बोले नेता- ‘ये जेल के रत्न..’भारत लूट रत्न’ मिले…

किसी सवाल का सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहे थे संजीव हंस

संजीव हंस को इस तरह के प्रश्नों से शुक्रवार को दो चार होना पड़ा.हालांकि सूत्रों का कहना है कि हंस किसी सवाल का सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहे.अधिकांश सवालों के बारे में वे कहते हैं उन्हें नहीं पता या फिर मुझे कुछ याद नहीं. सूत्रों के अनुसार शनिवार को गुलाब को रिमांड पर लेने के बाद हंस और गुलाब को साथ बिठाकर पूछताछ शुरू करेगी. इनके भ्रष्टाचार की जड़ तक पहुंचने की कोशिश ईडी करेगी.

गुलाब यादव और संजीव हंस को किया है गिरफ्तार

गौरतलब है कि पिछले दिनों ईडी ने बिहार के आइएएस अधिकारी व ऊर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव संजीव हंस को पटना से और पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अपने पद का दुरुपयोग करके गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के मामले में ये गिरफ्तारी की गयी थी. मनी लॉंड्रिंग के इस केस में दोनों की पत्नियां भी घिरी हैं. वहीं कुछ और लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel