22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम कबतक होगा पूरा? नए भू-राजस्व मंत्री ने सदन में बता दी तारीख

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम कबतक होगा पूरा? मंत्री ने इसकी तारीख बता दी है. वंशावली से जुड़ी जानकारी भी मंत्री ने दी है. जानिए क्या है ताजा अपडेट...

बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है. भूमि सर्वे का काम कबतक पूरा होगा, इसकी जानकारी राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दी है. उन्होंने जमीन सर्वे में आयी बाधा और वर्तमान में हो रहे काम के बारे में भी बताया. साथ ही दाखिल-खारिज के मामलों के निपटारे और बिहार में जमीन संबंधी मामलों के लिए अलग से बनने वाले ऑनलाइन कम्प्लेन मैनेजमेंट सिस्टम की भी जानकारी दी.

कबतक पूरा होगा जमीन सर्वे का काम?

मंत्री ने बताया कि बिहार में जमीन सर्वे का काम दिसंबर 2026 तक पूरा करने का टारगेट तय किया गया है. इसके तहत रैयतों के द्वारा प्रपत्र-2 में स्वघोषणा और 3 में वंशावली से संबंधित सूचना अपलोड या जमा करने की तिथि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित किया गया है.

ALSO READ: बिहार में कानून-व्यवस्था पर सीएम नीतीश का सख्त फरमान जारी, DGP के साथ की हाई लेवल समीक्षा बैठक

क्यों रूका था बीच में काम?

मंत्री ने जमीन सर्वे के काम में आयी बाधा के बारे में बताया कि बीते चार-पांच महीने से सर्वर में आयी तकनीकी समस्या को दूर कर दिया गया है. प्रमंडलवार सर्वर की व्यवस्था कर दी गयी है और क्षेत्र से आए आवेदनों के अनुसार आगे फैसले लिए जाएंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel