26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मानसून अचानक कैसे सक्रिय हुआ? पूरे अगस्त महीने के लिए बारिश की आयी जानकारी…

बिहार में मानसून अचानक कैसे सक्रिय हो गया. पूरे अगस्त महीने बिहार में बारिश की क्या स्थिति रहेगी. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. बारिश की दस्तक से उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को प्रदेश में फिर एकबार मानसून एक्टिव हुआ और कई जगहों पर तेज हवा और बारिश हुई. शुक्रवार की सुबह को भी कई जगहों पर झमाझम बारिश होती रही. आसमान में काले बदले उमड़ते दिखे हैं. मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रह सकता है. मौसम में अचानक हुए बदलाव की वजह भी सामने आयी है. बिहार में पूरे अगस्त महीने बारिश कैसी होगी इसकी भी जानकारी सामने आयी है.

आज भी बारिश की संभावना

पटना और आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है. जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में बारिश होने से शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट के आने से लोगों को राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना और आसपास के क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है. फिलहाल मानसून की एक अक्षीय रेखा बिहार के डेहरी से गुजर रही है. वहीं, बारिश की टर्फ रेखा पश्चिम बंगाल के ऊपर बनी हुई है. इससे अगले 24 घंटे में राज्य कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में मानसून की बारिश शुरू, अगले 5 दिनों के लिए इन जिलों में अलर्ट जारी…

अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भागलपुर जिले में अगस्त के दौरान 263 मिलीमीटर बारिश होती है. जुलाई में 36 प्रतिशत कम बारिश के बाद अगस्त में सामान्य से पांच से 10 प्रतिशत अधिक बारिश का अनुमान है. सितंबर में भी जिले में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. जिले से मानसून की वापसी 10 अक्तूबर तक होगी. अक्तूबर के पहले सप्ताह में बीते वर्ष 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई थी.

मौसम में यह बदलाव क्यों आया

मौसम में यह बदलाव क्यों आया है इसकी जानकारी आइएमडी के तरफ से दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन बिहार के डेहरी से गुजर रही है. दूसरी ट्रफ लाइन दक्षिण-पूर्वी बिहार से गुजर रही है.जिसकी वजह से प्रदेश में जो बारिश रूकी हुई थी वो फिर एकबार शुरू हुई है. अगस्त में उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं.

आसमान में छाये बादल करा सकते है बूंदाबांदी से मध्यम बारिश

मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों में मानसून ट्रफ के दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ेगा, जिससे उत्तर बिहार में कहीं बूंदा-बांदी तो कही मध्यम बारिश होने की संभावना है. दक्षिण में सक्रिय मानसून ट्रफ के धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके परिणाम स्वरूप चार से पांच दिन में उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने के साथ बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो जायेगा.

क्या होता है मानसून ट्रफ

मानसून ट्रफ एक लंबा कम दबाव वाला क्षेत्र है, जो पाकिस्तान के ऊपर कम गर्मी से लेकर बंगाल की खाड़ी के मुख्य भाग तक फैला हुआ है. यह मानसून परिसंचरण की अर्ध-स्थायी विशेषता में से एक है. आम तौर पर मानसून ट्रफ का पूर्वी भाग कभी दक्षिण की ओर और कभी उत्तर की ओर दोलन करता है. दक्षिण की ओर जाने के परिणामस्वरूप देश के प्रमुख भागों में सक्रिय मानसून होता है. इसके विपरीत, इस ट्रफ के उत्तर की ओर पलायन से बड़े हिस्से में मानसून की स्थिति टूट जाती है. हालांकि, इससे हिमालय की तलहटी में भारी बारिश होती है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel