22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Monsoon Update: बिहार में 3 से 4 दिनों तक इन जिलों में भयंकर बारिश का चलेगा दौर, तेज हवा के साथ वज्रपात का अलर्ट

Bihar Monsoon Update: बिहार के सभी जिलों में मानसून एक्टिव हो चूका है. पूरे राज्य में बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा. इस बीच अगले 3 से 4 दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में लगातार भयंकर बारिश की स्थिती बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

Bihar Monsoon Update: बिहार के तमाम जिलों में इन दिनों मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके बाद से लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा है. राजधानी पटना में भी सुबह से काले घने बादल छाए हुए हैं और रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से पूरे जिले के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह भी चेतावनी दी गई है कि, बिहार के कई हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों तक भयंकर बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर-पूर्वी के साथ दक्षिण बिहार में भी बारी बारिश का अलर्ट है.

15 जिलों में ऑरेंज तो 23 जिलों में येलो अलर्ट

इससे पहले बता दें कि, आज पूरे बिहार के लिए चेतावनी जारी की गई थी. 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो वहीं 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था. इन जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई थी. बता दें कि, मानसून की एंट्री के बाद बिहार के कई जिलों का पारा लुढ़क गया है. तपती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो, आज दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. नमी वाले पछुआ हवाओं के कारण जोरदार बारिश विभिन्न जिलों हो रही है.

कई नदियों का बढ़ा जलस्तर

बता दें कि, मानसून के आगमन के बाद झमाझम बारिश से कई नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. देश की कई नदियां उफनाई हुई है. गंगा और गंडक समेत नौ नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बांध भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. तटबंधों की निगरानी प्रशासन ने तेज कर दी है. भारी बारिश के कारण बिहार में गंगा, गंडक, कोसी, घाघरा, पुनपुन, बूढी गंडक, बागमती और फल्गु नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण अलर्ट रहने की अपील की गई है.

Also Read: बिहार में दूसरे का मुकदमा लड़ने गए और खुद जेल पहुंच गए वकील साहेब, जज ने 31 साल पुराने मर्डर केस में करवाया गिरफ्तार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel