Bihar News: ललित किशोर मिश्र/ भागलपुर रेलवे स्टेशन के लोको लाइन के लाइन नंबर एक व लाइन नंबर दो के पास इलेक्ट्रिक इंजन के मेंटेनेंस के लिए इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड बनेगा, यह बिल्कुल वाशिंग पिट की तरह होगा. आने वाले कुछ माह में इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा. इस जगह का चयन लगभग पूरा हो गया है. इस योजना के लिए 13 करोड़ की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है. योजना पर काम करने के लिए एजेंसी का भी चयन हो चुका है. भागलपुर में शेड बने इसके लिए वर्षों से मालदा डिवीजन के द्वारा योजना बनायी जा रही थी. बता दें कि डिवीजन का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन भागलपुर है.
अभी तक भागलपुर में नहीं है इलेक्ट्रिक शेड
अभी डिवीजन में एक भी इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड नहीं है. भागलपुर से इंजन को मेंटेनेंस के लिए बरौनी भेजा जाता है. अब भागलपुर में बनने के बाद पहला शेड हो जायेगा. इस शेड के बनने के बाद भागलपुर में ही इंजन का मेंटेनेंस होगा. यहां मालदा डिविजन के साथ ही कई अन्य स्टेशनों से भी इलेक्ट्रिक इंजन को मेंटेनेंस के लिए भेजा जायेगा.
वाशिंग पिट की तरह होगा शेड, सभी उपकरण रहेंगे
डीजल शेड बोगियों के रैक मेंटेनेंस के लिए जिस तरह वाशिंग पिट बना होता है. उसी तरह डीजल शेड में पटरी के नीचे बड़ा लंबा गड्ढा रहेगा. अगर पहिया के नीचे इंजन के किसी पार्ट में खराबी रहेगी तो उसे ठीक किया जायेगा. शेड में इंजन के मेंटेनेंस के लिए सारे उपकरण होंगे.
भागलपुर से खुलने वाली सभी ट्रेनों में लगे हैं इलेक्ट्रिक इंजन
अभी भागलपुर से एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों में जितने भी इंजन रैक को लेकर जाते हैं उनमें डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन का प्रयोग किया जाता है. भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, दादर, अंग एक्सप्रेस, हमसफर, जनसेवा, भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगे हैं.
Also Read: Bihar Weather Alert: बिहार के इन 27 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, आसमान से गिरेगी मौत की बिजली…