24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुजफ्फरपुर के लिए हैदराबाद से आएगा 10 हजार से ज्यादा स्पेशल इवीएम-बीयू और वीवी पैट

Bihar News: मुजफ्फरपुर के लिए हैदराबाद से 10 हजार से ज्यादा स्पेशल इवीएम-बीयू और वीवी पैट मंगाया गया है. हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में इसका इस्तेमाल हो चुका है.

प्रभात कुमार/ Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में विधानसभा चुनाव में नए इवीएम एम-3 का इस्तेमाल होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने इसके लिए 10,400 नए इवीएम आवंटित किया है. 21 अप्रैल तक बीयू, सीयू और वीवी पैट वेयर हाउस में आ जाएगा. यह देश का सबसे उन्नत इवीएम है. वही दूसरी ओर विधानसभा चुनाव के लिए मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर को 5650 इवीएम सेट भेजा जाएगा. इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. बता दें कि पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे उन्नत तकनीक के इवीएम का उपयोग हो रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में इसका इस्तेमाल हो चुका है. चुनाव आयोग द्वारा चुनावों को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए किया जाता है.

25 मई से होगा एफएसएल

नया इवीएम का 25 मई से फस्ट लेवल चेकिग किया जाएगा. यह 32 दिन तक चलेगा. यह कार्य 25 इंजीनियर के टीम के जिम्मे होगा. चुनाव पहले एफएसएल किया जाता है. इसके बाद रैंडम चेकिंग होता है. राजनीतिक दलों के सामने मॉक पॉल कराया जाता है.

एम 3 इवीएम की विशेषता

एम3 इवीएम पिछली इवीएम की तुलना में अधिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. इसमें अनधिकृत पहुंच और छेड़छाड़ को रोकने के लिए एन्क्रिप्शन और अन्य तकनीकी सुरक्षा उपाय शामिल हैं. एम3 इवीएम में मतदाता की पहचान को और मजबूत करने के लिए वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को एकीकृत किया जा सकता है. वीवीपीएटी एक पर्ची छापती है जो मतदाता को यह सत्यापित करने की अनुमति देती है कि उनका वोट सही ढंग से दर्ज किया गया है. अधिक उम्मीदवारों और मतदाताओं के डेटा को स्टोर करने की क्षमता होती है. इन मशीनों में त्रुटि का पता लगाने के लिए बेहतर तंत्र होते हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चले. किसी भी नेटवर्क से जुड़ी नहीं होती हैं. यह हैकिंग या रिमोट एक्सेस के जोखिम को समाप्त करता है. मशीन स्टैंडअलोन डिवाइस के रूप में काम करती हैं.

Also Read: पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन में प्रवेश के लिए तीन लेन की सड़क तैयार, जानें इसकी खासियत

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel