22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JP Movement: जेपी आंदोलन के दबाव में नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने लगाईं थी देश में आपातकाल

JP Movement: आपातकाल लगते ही बिहार में हजारों की संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों को जेल में डाल दिया गया. कैबिनेट के मंजूरी से पहले ही पुलिस ने उस रात को अखबारों के दफ्तर की बिजली लाइनें काट दी.

शिवानंद तिवारी/ JP Movement: आमलोगों में यह धारणा बन गई है कि जेपी आंदोलन के दबाव में इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाईं थी. जबकि वास्तविकता यह है कि इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए आपालकाल लगाईं थी. दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें छह वर्ष के चुनाव लड़ने से रोक लगा दिया था, लेकिन सुप्रीमकोर्ट ने इंदिरा गांधी को इस मामले में आंशिक छूट दी, उसके बाद अपने बेटे संजय गांधी के दबाव में आपातकाल लगाईं थी. हालांकि उसमें तर्क यह दिया गया था कि कुछ लोग सेना और पुलिस को बगावत के प्रेरित कर रहे हैं. कैबिनेट के मंजूरी से पहले ही पुलिस ने उस रात को अखबारों के दफ्तर की बिजली लाइनें काट दी. लोगों को पकड़ कर जेल में डालना शुरू कर दिया था. आपातकाल लगते ही बिहार में हजारों की संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों को जेल में डाल दिया गया. अखबारों पर सेंसरशिप लगा दी गई, जिससे विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर हमला हुआ.

आपातकाल के खिलाफ आंदोलन नहीं होने से जेपी निराश हुए थे

आपातकाल के खिलाफ संघर्ष और आंदोलन नहीं होने से जेपी निराश हुए थे. गांधी मैदान में जेपी ने अपने एक निजी मित्र का हवाला देते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी की दिल्ली में चर्चा है. उनका यह मित्र कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध पत्रकार प्रभाश जोशी थे. जेपी ने कहा था कि अगर मेरी गिरफ्तारी होगी तो गंगा में आग लग जायेगी. लेकिन नेता जेल में बंद होते गए और बाहर निकलने का इंतजार करे रहे. इस दौरान कोई संघर्ष नहीं हुआ.

संघ प्रमुख ने इंदिरा गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि वे 20 सूत्री कार्यक्रम से पूर्णतया हैं सहमत

आपातकाल निश्चय ही भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा था. लेकिन, उस दौरान आरएसएस की क्या भूमिका थी, इसे भी ओझल नहीं किया जा सकता है. आपातकाल के दौरान जन समर्थन प्राप्त करने के लिए इंदिरा गांधी ने 20 सूत्री कार्यक्रम घोषित किए. उस दौर के संघ प्रमुख बाला साहेब देवरस ने इंदिरा गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि वे 20 सूत्री कार्यक्रम से पूर्णतया सहमत हैं. अगर सरकार संघ पर से प्रतिबंध हटा लेती है और हमारे स्वयंसेवकों को रिहा कर देती है तो हम पूरे मन और निष्ठा से 20 सूत्री कार्यक्रम के समर्थन में अभियान चलाएंगे. अपनी भाषण में भी इंदिरा गांधी ने संघ की तारीफ की थी.

आज देश में अघोषित आपातकाल

लेकिन, आज जो देश में चल रहा है, वह अघोषित आपाकाल है. या यूं कहे तो आपातकाल से भी खतरनाक स्थित है. अखबारों में खुलकर लिखने की आजादी नहीं है. अब चुनाव को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.

बगैर किसी राजनीतिक इंदिरा गांधी ने की थी चुनाव की घोषणा

बगैर किसी राजनीतिक इंदिरा गांधी ने चुनाव की घोषणा की थी. आपातकाल के दौरान लोकसभा की मियाद बढ़ाकर छह साल कर दी गई थी. लेकिन उन्होंने चुनाव करवाने का निर्णय लिया. उन्हें और संजय गांधी को चुनाव तक हारना पड़ा था. पूरे उत्तर भारत में कांग्रेस का एक तरह से सफाया हो गया था, हालांकि दक्षिण के राज्यों में कांग्रे से जीत मिली थी. चुनाव करवाने का निर्णय लेने शायद उनकी राजनीतिक परिवरिश का परिणाम था. स्वतंत्रता आंदोलन में उनके पिता जवाहरलाल नेहरू और दादा मोतिलाल नेहरू आदि जेल गए थे.

Also Read: Bihar Politics: भोजपुर में प्रशांत किशोर की हुंकार, पीके बोले- बिहार का वोट, फैक्ट्री गुजरात में क्यों?

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel