26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नहाने के दौरान डूबने से 5 बच्चों की मौत, गयाजी और भागलपुर में गहरे पानी में समा गयी जिंदगी

Bihar News: बिहार में सोमवार के दिन अलग-अलग हादसों में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गयी. गयाजी और भागलपुर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से ये बच्चे अपनी जान गंवा बैठे. सभी शव बाहर निकाल लिए गए हैं.

बिहार में डूबने से पांच बच्चों की मौत हुई है. भागलपुर और गयाजी जिले में यह हादसे हुए हैं. गयाजी शहर में बिपार्ड के पीछे कोशडिहरा टोला आहार में नहा रहे तीन किशोरों की मौत डूबने से हो गयी. छह बच्चे नहाने गए थे जिसमें तीन किशोर हादसे का शिकार बन गए. वहीं भागलपुर के मधुरापुर में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों घटना सोमवार की है.

गया में नहाने गए तीन बच्चे डूबे

गयाजी के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन किशोरों की मौत हुई है. काजीचक गांव के इरशाद(13), दिलशाद(13) और फरिहाद(16) के रूप में मृतकों की पहचान हुई. सरकारी स्कूल में पढ़कर 6 किशोर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में आहर में सभी नहाने चले गए. सभी एकसाथ आहर में उतरे लेकिन तीन किशोरों को लग गया कि आगे गहराई अधिक है. वो वापस लौट गए लेकिन अन्य तीन साथी नहाने के धुन में आगे बढ़े और गहरे पानी में जाकर डूब गए.

ALSO READ: गोपाल खेमका हत्याकांड: खुद को बेगुनाह बता रहे अशोक साव का झूठ धराया, पुलिस ने क्राइम सीन कराया रिक्रिएट

तीन बच्चे बाहर भागे, नहाने के धुन में बाकी तीन डूब गए

तीनों को डूबता देखकर उनके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बड़ी तादाद में ग्रामीण जुटे और बच्चों को खोजने में लगे. एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची. दो किशोरों के शवों को पानी से बाहर निकाला जा सका. काफी मशक्कत के बाद तीसरे की लाश भी बाहर निकाली जा सकी. एकसाथ तीन किशोरों की मौत के बाद डीएम शशांक शुभंकर ने रात में ही तीनों शवों के पोस्टमॉर्टम का आदेश दिया. पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान किया गया.

भागलपुर में गंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत

इधर, भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर थानाक्षेत्र में मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सावन की पहली सोमवारी को दो बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम 4 बजे के करीब घाट किनारे बच्चों के दो जोड़ी कपड़े रखे थे लेकिन नदी में कोई नहीं दिखा. डूबने की आशंका पर ग्रामीणों ने नदी में गोता लगाकर खोजा तो दोनों बच्चों की लाश मिली. मृत बच्चे सिंहपुर पूरब पंचायत के वार्ड दो मधुरापुर पछियारी टोला के दिलशाद (9) और अरमान (10) हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel