प्रमोद झा/ Bihar News: पटना जिले में जर्जर हो चुके प्रखंड सह अंचल कार्यालय की जगह नये भवन का निर्माण होगा. सभी प्रक्रिया समय पर पूरी हुई तो अगले साल जून तक आठ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन तैयार हो जायेंगे. बाढ़, मसौढ़ी, मोकामा, धनरूआ, फतुहा व पंडारक में कार्यालय भवन का निर्माण होगा. दो प्रखंड घोसवरी व पुनपुन में कार्यालय भवन बनने के साथ कर्मचारियों के रहने के लिए आवासीय परिसर का भी निर्माण होगा.
नये भवन के निर्माण के लिए टेंडर जारी
प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन तैयार होने पर कार्यालय में काम कराने के लिए आने वाले लोगों को सारी सुविधाएं मिलेगी. कार्यालय भवन के साथ आवासीय परिसर के निर्माण पर कुल 161.208 करोड़ खर्च होंगे. नये भवन के निर्माण के लिए टेंडर जारी हुआ है. पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 13 प्रखंडों में नये कार्यालय भवन के निर्माण की घोषणा की थी. इसकी स्वीकृति भी मिल गयी थी. इसमें आठ प्रखंडों में नये कार्यालय भवन के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
नये कार्यालय भवन बनने में एक साल लगेंगे
पटना जिले में बाढ़, मसौढ़ी, मोकामा, धनरूआ, फतुहा व पंडारक में कार्यालय भवन के निर्माण में एक साल लगेंगे. निर्माण के लिए लिए निकाले गए टेंडर में एजेंसी को एक साल में काम पूरा करने का समय निर्धारित है. एक प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण पर 16.621 करोड़ खर्च होंगे. घोसवरी व पुनपुन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के साथ आवासीय परिसर के निर्माण पर कुल 61.48 करोड़ खर्च होंगे. एक प्रखंड में कार्यालय भवन के साथ आवासीय परिसर के निर्माण पर 30.74 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए चयनित होने वाली एजेंसी को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 15 माह का समय निर्धारित है. नये कार्यालय भवन के निर्माण से बेहतर कार्य संस्कृति का निर्माण होगा.
चार जून तक टेंडर भरे जायेंगे
आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आठ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भवन निर्माण विभाग के पटना सिटी भवन प्रमंडल गुलजारबाग की ओर से टेंडर जारी हुआ है. एजेंसी के द्वारा 13 मई से चार जून तक टेंडर भरे जायेंगे.
Also Read: बेगूसराय में दाह संस्कार करने गए चचेरे ससुर गंगा में डूबे, मौत की खबर से परिवार में मचा कोहराम