Bihar Politics: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपने भाषण के दौरान मुकेश साहनी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए उसे विभाजनकारी राजनीति करने वाली पार्टी बताया. भाजपा देश में धर्म के नाम पर लोगों को बांटने और आपस में लड़ाने का काम करती रही है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश को इस समय धर्म नहीं, बल्कि विकास की राजनीति की जरूरत है. देश में विकास के नाम दूर-दूर तक पता नहीं चल रहा है. मुकेश सहनी ने कहा कि जब दिल्ली एवं बंगाल जैसे राज्यों में निषाद समुदाय को आरक्षण मिल सकता है, तो फिर बिहार में क्यों नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम में स्थानीय लोग के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. कार्यकर्ताओं के द्वारा मुकेश सहनी के संबोधन के दौरान जोरदार समर्थन जताया गया.
मुकेश सहनी ने कहा …
मुकेश सहनी ने कहा कि अगर राजनीति विकास पर केंद्रित हो, तो दलित, गरीब और पिछड़े वर्गों का सही रूप से विकास संभव है. प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं. उन्हें धर्म के आधार पर नफरत की राजनीति करने के बजाय ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को ईमानदारी से अपनाकर चलना चाहिए. वो विश्वास जताते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बिहार में महागठबंधन की सरकार बहुमत के साथ बनेगी.
सामाजिक न्याय और समान अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे: मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी संघर्ष व सत्य की रास्ते पर चलने वाली पार्टी है और हम सामाजिक न्याय और समान अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे. निषाद समाज के लोगों को आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने बोलते हुए सवाल उठाया कि जब दिल्ली एवं बंगाल जैसे राज्यों में निषाद समुदाय को आरक्षण मिल सकता है, तो फिर बिहार और उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं? उन्होंने इसे संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया और कहा कि वीआईपी पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में निषाद समाज को उनका हक दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
Also Read: Viral Video: बाबा साहब के अपमान पर भड़के गिरिराज, बोले-लालू को गोबर-बालू और गंगाजल…