Bihar Politics: पटना. 14 जून शनिवार को सभी राज्यों के अधिसूचित राज्य कार्यालयों में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन-पत्र दाखिल किये जायेंगे. इस आशय की आधिकारिक राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने जारी की है. चित्तरंजन गगन के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए शनिवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन के समक्ष नामांकन-पत्र दाखिल किये जायेंगे. 15 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जायोगी.
नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित
अपराह्न एक बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है. दोपहर बाद चार बजे राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन की तरफ से उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. 19 जून को पटना के ज्ञान भवन में प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन की अध्यक्षता में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी.
राज्य परिषद की सूची का अंतिम प्रकाश
गगन ने बताया कि बिहार के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन और सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारीइ अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर और सारिका पासवान की तरफ से शुक्रवार को बिहार के राज्य परिषद के सदस्यों की सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचंद्र पूर्वे के अनुमोदन के बाद पार्टी के सभी राज्य कार्यालयों पर संबद्ध राज्यों के राज्य परिषद की सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है.
Also Read: प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट