27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: मगध की गद्दी बचाने उतरेगा राजद, मांझी के लिए अग्नि परीक्षा, भाजपा-जदयू के गेम पर टिकी नजर

Bihar Politics: मगध क्षेत्र राजद का गढ़ रहा है. लेकिन इस बार भाजपा और सत्ताधारी दल जदयू के प्लान पर सबकी नजर रहेगी. वहीं मांझी को भी अपना गढ़ सेफ रखना बड़ी चुनौती होगी.

मनोज कुमार/ Bihar Politics: पटना. मगध के जिलों में महागठबंधन का दबदबा है. गयाजी, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और नवादा जिले की सर्वाधिक विधानसभा सीटें अभी राजद के पास है. 2020 के बिहार विधानसा चुनाव में भाजपा और जदयू को इस इलाके में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. हम के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का ये इलाका गढ़ है. गयाजी जिले की तीन विधानसभा सीटों पर हम ने जीत दर्ज की है. आगामी विधानसभा चुनाव में राजद मगध की गद्दी बचाने के लिए मैदान में उतरेगा. मांझी को अपना गढ़ सेफ रखना बड़ी चुनौती होगी. चुनाव प्रबंधन के लिए जानी जाने वाली भाजपा और सत्ताधारी दल जदयू के इस इलाके लिए किये गये प्लान पर सबकी नजर रहेगी. लोजपा के इस बार साथ रहने से समीकरण और चुनाव परिणाम पर क्या असर, पड़ता है, इस पर भी सभी की निगाहें हैं.

बेलागंज से उप चुनाव में जदयू ने की वापसी, मगर जहानाबाद लोस सीट पर हुई हार

मगध की राजनीति में राजद नेता सुरेंद्र यादव की भी धमक रही है. जहानाबाद से सांसद चुने जाने के सुरेंद्र यादव की बेलागंज पर पकड़ ढीली हो गयी. यहां हुए उपचुनाव में उनके बेटे हार गये. यहां जदयू की उम्मीदवार चुनाव जीत गयीं. हालांकि एनडीए को मगध में आने वाली लोकसभा सीट गंवानी पड़ी. राजद के सुरेंद्र यादव ने जदयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर चंद्रवंशी को मात दी.

मांझी की खाली सीट पर बहू ने जमाया कब्जा

गया से जीतनराम मांझी लोकसभा चुनाव जीत गये. उनके लोकसभा जाने से खाली हुई इमामगंज विधानसभा सीट से उनकी बहू दीपा मांझी चुनाव जीतीं. जनसुराज के उम्मीदवार भी उप चुनाव में मैदान में थे. जनसुराज ने इस सीट पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी थी. हम पार्टी की विधायक ज्योति देवी और डॉ. अनिल कुमार भी इसी जिले से विधायक हैं.

2020 में राजद का सर्वाधिक सीटों पर कब्जा, माले की भी उपस्थिति

2020 के चुनाव में गयाजी जिले में भाजपा के दो, हम पार्टी को तीन, राजद को तीन सीटों पर जीत मिली थी. जहानाबाद, मखदुमपुर में राजद की जीत हुई. अरवल में माले, रफीगंज, नबीनगर और कुर्था में राजद, औरंगाबाद, कुटुम्बा में कांग्रेस, ओबरा, गोह में राजद को जीत मिली. नवादा रजौली में राजद, हिसुआ में कांग्रेस और वारसलीगंज में भाजपा को जीत मिली थी.

Also Read: चुनाव आयोग पुनिरीक्षण के फैसले के खिलाफ प्रशांत भूषण ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel