22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: पटना में भयंकर बारिश, इन 7 जिलों में आज तेज आंधी-पानी मचाएगा तबाही ! IMD की चेतावनी

Bihar Rain Alert: पटना में भारी बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बन गया है. इस बीच बिहार के 7 जिलों के लिए अलर्ट आईएमडी की ओर से जारी कर दी गई है. इन जिलों में भारी बारिश अनुमान लगाया गया है और इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

Bihar Rain Alert: राजधानी पटना को काले बादलों ने घेर लिया. इसके बाद देखते ही देखते झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. भयंकर बारिश का दौर इस वक्त पटना में देखा जा रहा है, जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया. इसके साथ ही तापमान में गिरावट होने के कारण लोगों को ठंड भी महसूस हो रही है. पटना के कई इलाकों में झमाझम बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली. बता दें कि, दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया. जिसके बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है.

अगले कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम…

इधर, बीते 24 घंटों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो, राज्य के सभी जिलों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही, कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है. हालांकि, बिहार के 7 जिलों के लिए विशेष चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी कर दी गई है.

इन 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी…

बिहार के 7 जिलों में औरंगाबाद, अररिया, बक्सर, कैमूर, पूर्णिया, किशनगंज और रोहतास शामिल है. इन सभी जिलों में मौसम विभाग की ओर से तेज आंधी के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. जिसके बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की गई है. इसके अलावा बिहार के अधिकांश जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. साथ ही यह भी अनुमान है कि, अगले 6 दिनों तक आंधी-बारिश का दौर इसी तरह से जारी रहेगा.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम

वहीं, पिछले 24 घंटे में बिहार के मौसम की बात करें तो, औरंगाबाद, गया, नालंदा, सिवान, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और पटना के फतुहा, दानापुर, पुनपुन में अच्छी-खासी बारिश हुई. औरंगाबाद में सबसे ज्यादा बारिश हुई. इधर, आगे के कुछ दिनों तक लगातार बारिश का दौर रहने के कारण लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई. खासकर, किसानों को खुले जगह में नहीं रहने की अपील की गई.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट, डिटेल में जानें क्या-क्या होगा बदलाव ?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel