26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहे 11 लोगों की मौत, 8 सड़क हादसों ने 18 लोगों की निगल ली जिंदगी

Bihar Road Accident: प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके बिहार लौट रहे 11 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 18 लोगों की जान अलग-अलग सड़क हादसों में हुई है.

Bihar Road Accident: शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में बिहार के कम से कम डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी. इनमें 11 लोग महाकुंभ स्नान करके प्रयागराज से वापस बिहार लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सड़क हादसों ने इनकी जिंदगी ले ली. कई लोग इन हादसों में जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. इधर, मृतकों के घर में कोहराम मचा है. पूर्णिया की एक लेडी डॉक्टर की भी मौत इस हादसे में हुई है.

महाकुंभ से पूर्णिया लौट रहे 4 लोगों की मौत

महाकुंभ स्नान करके लौट रहे 11 लोग तीन अलग-अलग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा गए. प्रयागराज से पूर्णिया वापस लौट रही डॉ. सोनी यादव समेत 4 लोगों की मौत वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर यूपी के गाजीपुर जिला के बिरनो थाना क्षेत्र के पास हुई है. गुरुवार की देर रात को यह हादसा हुआ. जिसमें पूर्णिया की डॉ. सोनी यादव, उनके कार चालक मल्लू, मृतका डॉ. सोनी की बुआ गायत्री देवी व एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (MR) दीपक कुमार की मौत हो गयी. डॉ. सोनी का कंपाउंडर गंभीर रूप से जख्मी है.

ALSO READ: बिहार के ये BJP विधायक तीन महीने के लिए जाएंगे जेल! 2019 में फरसा से किए थे हमला

आरा में कार के परखच्चे उड़े, 6 लोगों की मौत

इधर, गुरुवार की आधी रात को ही एक और हादसा हुआ. बिहार के आरा-मोहनिया फोरलेन पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में महाकुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बेलेनो कार सड़क किनारे एक ट्रक से जा टकरायी. ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ. कार के परखच्चे उड़ गए और आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. पटना के रहने वाले इन मृतकों में 4 महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं.

महाकुंभ स्नान करके अररिया लौट रहे युवक की कार पलटने से मौत

वहीं बिहार के अररिया जिले के जमुआ पंचायत के रहने वाले एक युवक की मौत भी यूपी में एक सड़क हादसे में हुई है. बकरी कॉलेज के किरानी अरविंद झा के पुत्र मिट्ठु झा की मौत सड़क हादसे में हुई है. जो महाकुंभ स्नान करके अपने घर लौट रहा था और गाजीपुर के पास उनकी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी.

बिहार में और भी अलग-अलग हादसे, 6 लोगों की मौत

बिहार में भी कई अलग-अलग सड़क हादसे हुए. मधेपुरा, जमुई, बांका और सुपौल जिलों में सड़क पर रफ्तार का कहर दिखा. इन जिलों में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हुई है. मधेपुरा में बाइक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई. जबकि जमुई में अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. बांका में टोटो पलटने से एक महिला की मौत हुई जबकि सुपौल में दो बाइक की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गयी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel