25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में विदा होकर ससुराल आ रही दुल्हन को काल ने घेरा, बाल-बाल बची दो दूल्हे की भी जान

Bihar News: बिहार में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए. दोनों कार दूल्हे की थी. एक कार पलट गयी जिसमें दूल्हन जख्मी हुई है. दूसरा कार दूल्हे का था जो शादी के लिए बारात के साथ जा रहा था.

Bihar News: बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. कैमूर में दो दूल्हों के साथ अलग-अलग हादसे हुए. एक दुल्हन की जान बाल-बाल बची. भभुआ में बारात जा रही एक गाड़ी और मोहनिया में दुल्हन को विदा कराकर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी पर रफ्तार का कहर दिखा. हादसे में सभी बाल-बाल बचे.

डिवाइडर से टकरायी दूल्हे की कार

भभुआ शहर के कचहरी गेट के पास बारातियों से भरी एक कार शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. अचानक कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से जाकर टकरा गयी. इस कार में दूल्हा भी सवार था. हादसे में दूल्हा भी बाल-बाल बच गया. लेकिन कार में सवार तीन बाराती बुरी तरह जख्मी हो गए हैं जिन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया. एक युवक को हायर सेंटर रेफर करना पड़ गया. रात आठ बजे के करीब यह घटना हुई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर की तरफ कार के परखच्चे उड़ गए. दूल्हा कार में दाहिने तरफ बैठा था जो बाल-बाल बच गया.

ALSO READ: Bihar News: छपरा में शादी की रस्म के दौरान दादी-पोती की दर्दनाक मौत, दरवाजे पर बेलगाम कार ने रौंदा

दुल्हन की कार पलटी, तीन लोग जख्मी

दूसरी घटना मोहनिया थाना क्षेत्र की है जहां गौरा गांव के पास शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. यह कार शादी समारोह से लौट रही थी. इस कार में दूल्हा और दुल्हन सवार थे. हादसे में दुल्हन समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

ससुराल में होता रहा इंतजार, अस्पताल पहुंची दुल्हन

मिली जानकारी के अनुसार, सेमरिया गांव से शुक्रवार को बरात रामगढ़ के सहुका गांव आयी थी. शादी संपन्न होने के बाद जब दुल्हन को विदा कराकर सभी लौट रहे थे तो अचानक गौरा गांव के पास गाड़ी पलट गयी. ससुराल में नयी बहू के आने का इंतजार किया जा रहा था. सभी स्वागतकर्ता इंतजार में थे. लेकिन इस हादसे के कारण दुल्हन को अस्पताल भेजना पड़ा. दो लोगों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel