Bihar News: बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. शनिवार को अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. कैमूर में दो दूल्हों के साथ अलग-अलग हादसे हुए. एक दुल्हन की जान बाल-बाल बची. भभुआ में बारात जा रही एक गाड़ी और मोहनिया में दुल्हन को विदा कराकर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी पर रफ्तार का कहर दिखा. हादसे में सभी बाल-बाल बचे.
डिवाइडर से टकरायी दूल्हे की कार
भभुआ शहर के कचहरी गेट के पास बारातियों से भरी एक कार शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. अचानक कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से जाकर टकरा गयी. इस कार में दूल्हा भी सवार था. हादसे में दूल्हा भी बाल-बाल बच गया. लेकिन कार में सवार तीन बाराती बुरी तरह जख्मी हो गए हैं जिन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया. एक युवक को हायर सेंटर रेफर करना पड़ गया. रात आठ बजे के करीब यह घटना हुई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर की तरफ कार के परखच्चे उड़ गए. दूल्हा कार में दाहिने तरफ बैठा था जो बाल-बाल बच गया.
ALSO READ: Bihar News: छपरा में शादी की रस्म के दौरान दादी-पोती की दर्दनाक मौत, दरवाजे पर बेलगाम कार ने रौंदा
दुल्हन की कार पलटी, तीन लोग जख्मी
दूसरी घटना मोहनिया थाना क्षेत्र की है जहां गौरा गांव के पास शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. यह कार शादी समारोह से लौट रही थी. इस कार में दूल्हा और दुल्हन सवार थे. हादसे में दुल्हन समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
ससुराल में होता रहा इंतजार, अस्पताल पहुंची दुल्हन
मिली जानकारी के अनुसार, सेमरिया गांव से शुक्रवार को बरात रामगढ़ के सहुका गांव आयी थी. शादी संपन्न होने के बाद जब दुल्हन को विदा कराकर सभी लौट रहे थे तो अचानक गौरा गांव के पास गाड़ी पलट गयी. ससुराल में नयी बहू के आने का इंतजार किया जा रहा था. सभी स्वागतकर्ता इंतजार में थे. लेकिन इस हादसे के कारण दुल्हन को अस्पताल भेजना पड़ा. दो लोगों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा है.