25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: अब थावे होकर चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, खगड़िया तक जाएगी राजगीर-किऊल स्पेशल ट्रेन

Bihar Train: रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बिहार आने-जाने वाली सभी गाड़ियों में भीड़ अधिक देखने को मिल रही है. गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

Bihar Train: गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन थावे जंक्शन होते हुए कुल 10 फेरों के लिए चलायी जायेगी. जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05113/05114 का परिचालन छपरा से 14 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और आनंद विहार से 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को किया जायेगा. 05113 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन छपरा से 15:45 बजे रवाना होकर छपरा कचहरी, मशरक, दिघवा दुबौली, थावे (18:50), तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन दोपहर 14:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी

वापसी में गाड़ी संख्या 05114 आनंद विहार से 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को 16:00 बजे रवाना होगी और मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर होती हुई थावे 10:45 बजे पहुंचेगी. इसके बाद दिघवा दुबौली, मशरक, छपरा कचहरी होती हुई दोपहर 14:00 बजे छपरा पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआरडी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 10 स्लीपर, 3 एसी तृतीय श्रेणी और 1 एसी द्वितीय श्रेणी का कोच शामिल है.

अब राजगीर-किऊल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी

नटेसर-तिलैया-नवादा-वारिसलीगंज के रास्ते राजगीर और किऊल के बीच चलने वाली 03266/03265 राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल का विस्तार किया गया है. अब छह से 31 मई तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को यह ट्रेन राजगीर से खगड़िया के बीच चलेगी. इसमें बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस की बोगियों का इस्तेमाल किया जायेगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 03266 राजगीर-किऊल-खगड़िया स्पेशल राजगीर से 06:10 बजे खुलकर 13:00 बजे खगड़िया पहुंचेगी. वापसी में 03265 खगड़िया-किऊल-राजगीर स्पेशल खगड़िया से 14:00 बजे खुलकर 21.25 बजे राजगीर पहुंचेगी. यह नटेसर, तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर व मुंगेर रुकेगी.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel