Bihar Train News: बिहार से जाने वाले यात्रियों का वेटिंग टिकट ज्यादातर कंफर्म नहीं हो पा रहा है, जिन लोगों ने वेटिंग टिकल ले रखा है उनकी टिकट कैंसिल हो जा रही है. वेटिंग टिकट कैंसिल हो जाने से उनकी यात्रा धक्का-मुक्की के बीच हो रही है. ट्रेनों में वेटिंग टिकट कितने नंबर तक कन्फर्म हो सकते हैं, यह कहना मुश्किल है, क्योंकि यह ट्रेन, कोच और यात्रा के मौसम पर निर्भर करता है. ट्रेनों में कभी-कभी वेटिंग टिकट की संख्या 500 के करीब तक पहुंच जाती है. ऐसे में टिकट कंफर्म होने की संभावना न के बराबर रह जाती है. वहीं अगर आपका वेटिंग नंबर 180 के अंदर है, तो कंफर्म होने की संभावना ज्यादा होती है. हालांकि कई टिकट बुकिंग ऐप्स और वेबसाइट से पता चल जाता है कि बुक किए गए टिकट के कंफर्म होने का कितना चांस है, लेकिन ये सटीक नहीं होता है. कई बार गलत भी हो जाता है.
- सीवान से दिल्ली: 30 जुलाई तक सभी ट्रेनों में सीट फुल
- सीवान से मुंबई, गुजरात, असम: करीब तीन महीने तक सभी क्लास फुल
- सीवान से कोलकाता व मथुरा: एक महीने तक कंफर्म टिकट नहीं
क्या है वेटिंग टिकट कंफर्म होने का फॉर्मूला?
रेलवे के मुताबिक, बुकिंग के बाद लगभग 21% यात्री अपनी टिकट कैंसिल कर देते हैं. वहीं, 4-5% यात्री बुकिंग के बाद भी यात्रा नहीं करते है, इसके अलावा, रेलवे के पास इमरजेंसी कोटा की सीटें भी होती हैं, जो पूरी तरह उपयोग नहीं होने पर वेटिंग लिस्ट वालों को दे दी जाती हैं. जानकारों के अनुसार, जितनी जल्दी आप टिकट बुक करेंगे, उतनी ही कम वेटिंग लिस्ट होगी. जिससे आपके टिकट कंफर्म होने की संभावना अधिक होगी. अगर संभव हो तो व्यस्त रूटों के बजाय कम व्यस्त रूट चुनें. अगर आपकी यात्रा की तारीखें फ्लेक्सिबल हैं तो आप अलग-अलग डेट्स में टिकट बुक करके देख सकते हैं. रेलवे की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से आप अपनी वेटिंग लिस्ट स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं.
लंबी वेटिंग टिकट से लोग परेशान
बिहार के तमाम प्रमुख स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, गुजरात या असम जाने वाली ट्रेनों में अगस्त के पहले सप्ताह तक भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है. लम्बी वेटिंग लिस्ट और स्पेशल ट्रेनों में भी फुल बुकिंग परदेशियों के लिए बड़ी परेशानी बन गयी है. गर्मी की छुट्टियों में बड़ी संख्या में लोग अपने घर बिहार लौटे थे. वहीं बड़ी संख्या में लोग शादी-विवाह कार्यक्रम निपटाकर परदेश निकल रहे है, लेकिन ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है. पटना से दिल्ली, मथुरा, मुंबई, गुजरात और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में अगस्त तक सभी क्लास फुल है. -सुमेधा श्री की रिपोर्ट