Bihar Train News: दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एलएचबी रैक के साथ रविवार सुबह साढ़े पांच बजे भागलपुर से दानापुर के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची. ट्रेन की बोगी को फूलों और गुब्बारे से सजाया गया था. भागलपुर से दानापुर पहुंची इंटरसिटी एक्सप्रेस को दुल्हन की तरह खूबसूरत दिख रही थी. ट्रेन नंबर 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 20 मिनट पर दानापुर रेलवे स्टेशन से एलएचबी रैक के साथ रवाना हुई. यह ट्रेन 130 किमी की स्पीड से चल रही है. एलएचबी कोच में बैठे यात्रियों ने कहा कि वंदे भारत जैसे चेयरकार का एहसास हो रहा है.
यात्रियों ने कहा, वंदे भारत जैसे चेयरकार का हो रहा एहसास
ट्रेन सवार यात्रियों ने आरामदायक यात्रा को लेकर खुश थे. यात्रियों ने ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थे. कोच में एसी चेयरकार, एसी थ्री टीयर, स्लीपर चेयरकार में सफर कर रहे यात्रियों ने कहा बड़ा अच्छा और आरामदायक कोच है. एसी चेयरकार में सफर कर रहे कृष्ण कपूर, पूजा कपूर, आशा देवी, किरण कुमारी, महेश प्रसाद, विमला गुप्ता ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन जैसे कोच का अहसास हो रहा है.
ये भी पढ़े : Bihar Board 12th Result LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले यहां करें चेक
अब सिर्फ 6 घंटे में पहुंच सकेंगे दानापुर से भागलपुर
जानकारी के अनुसार, 28 जून 1998 को दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था. यात्रियों का कहना है कि एलएचबी कोच पारंपरिक कोचों की तुलना में आरामदेह व सुरक्षित है. दानापुर और भागलपुर के बीच ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चलेगी. हालांकि, भागलपुर से किऊल स्टेशन के बीच ट्रेन की गति 110 किमी होगी. दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और भागलपुर रात 10 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं अगले दिन भागलपुर से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और दानापुर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. इस ट्रेन से यात्री 6 घंटे का सफर करते हुए भागलपुर से दानापुर और दानापुर से भागलपुर पहुंच सकेंगे.