22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का ये काम इसी महीने तक होगा, ये है बेहद आसान तरीका…

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का यह काम अगर आपने अबतक नहीं किया है तो जल्द ही इसे पूरा कर लें. 31 मार्च तक ही इसकी आखिरी तारीख है.

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है. अगर भूमि सर्वेक्षण के लिए स्वघोषणा और वंशावली आपने जमा नहीं किया है तो फटाफट इसे पूरा कर लें. यह काम इस महीने तक ही होगा. इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसे लेकर लोगों को आगाह किया है कि वो सरकारी वेबसाइट पर जाकर भी समय रहते ये काम जरूर कर लें. इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया भी बतायी गयी है.

कैसे करें स्वघोषणा और वंशावली का काम?

  • अगर आप स्वघोषणा और वंशावली जमा करना चाहते हैं तो बिहार सरकार की वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाएं.
  • ऊपर दिए गए लिंक के जरिए आप स्वघोषणा प्रपत्र-2 डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लेकर सभी जानकारी फॉर्म में भरें.
  • इसी तरह वंशावली या बटवारानामा की जरूरत होने पर प्रपत्र 3(1) को डाउनलोड करके जानकारी फॉर्म में भरें.
    ‘स्वघोषणा के लिए प्रपत्र 2 यहां समर्पित करें’ लिखा हुआ लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करके अपना जिला चुनें.
  • प्रपत्र में आवेदक अपना विवरण भरें. जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि. उसके बाद Verify Mobile पर Click करें.
  • आपको एक OTP अपने मोबाइल नंबर पर आएगा. उसे भरकर मोबाइल नंबर को वेरिफाइ करा लें.
  • अपना जिला, अंचल, मौजा आदि चुनते हुए खाता-खेतरा नंबर और जमीन मालिक का नाम भरें.
    जरूरत हो तो “Add more holder” बटन पर क्लिक करके खाता खेसरा को जोड़ लें.

ALSO READ: आरा स्टेशन पर पिता-पुत्री की हत्या की पूरी कहानी, दिल्ली जा रही थी आयुषी, सनकी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

दस्तावेजों का PDF कर लें Save , Reference ID भी सुरक्षित रखें

  • प्रपत्र-2, जरूरत पर प्रपत्र 3 (1) और लगान रसीद/ ऑनलाइन जमाबंदी पंजी समेत जमीन के हित अर्जित करने का प्रमाण (विक्रय पत्र, खतियान, बंटवारानामा आदि ये सभी दस्तावेजों का एकसाथ पीडीएफ बना लें. इसकी साइज 3MB से कम होनी चाहिए.
  • इस PDF को Save बटन के जरिए स्वघोषणा प्रपत्र समर्पित करके Reference ID को सुरक्षित अपने पास रख लें.
  • अपलोड की गयी स्वघोषणा और वंशावली को अपने उसी रेफरेंस आइडी (Reference ID) के जरिए आप पोर्टल पर आप फिर से चेक कर सकेंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel