Bihar Weather Alert: पटना आइएमडी की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 48 घंटे के दौरान मॉनसून पूरे बिहार को भिगो सकता है. इसके पूरे आसार हैं. पूरे बिहार में मॉनसून के विस्तार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. बारिश की उत्तरी सीमा सुपौल तक आ चुकी है. वर्तमान में एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे गांगेय पश्चिम बंगाल के ऊपर सक्रिय है. अगले 24 घंटों में इस प्रणाली के उत्तर-पूश्चिम दिशा में अग्रसर होने तथा गंगीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र में और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से बिहार में व्यापक एवं अच्छी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. मंगलवार को भागलपुर में 53.7, सीवान के आंदर में 85.2, कटिहार के अंदाबाद में 31.6, सबौर में 46.2 , हुसैनगंज में 56.4 और सहरसा के सोनबरसा में 27.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा पूर्णिया, मधेपुरा, कई अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गयी है.
बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार
राज्य के पश्चिमी चंपारण और किशनगंज में बुधवार को अति भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिले में भारी बारिश की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात के भी आसार हैं. बारिश के इस प्रभाव से राज्य के उच्चतम तापमान में गिरावट के आसार हैं.
20 दिन बाद टूटा मॉनसून ब्रेक
बिहार में दक्षिण-पश्चिमी मानसून बिहार के निकट पश्चिमी बंगाल में 29 मई से ही रुका रहा. ठीक 19 दिन बाद 17 जून को फिर सक्रिय हुआ है. इस तरह इसका मानसून ब्रेक (मानसून का एक ही जगह पर रुकना) पिछले साल की भांति ही रहा. इस तरह मानसून की सक्रियता पर भी क्लाइमेट चेंज का असर अनुभव किया जा रहा है.
- वर्ष 2024 : 19 दिन के मॉनसून ब्रेक के बाद 20 जून को हुई थी. एक जून को ही बिहार के ऊपर आकर ठहरा रहा था.
- वर्ष 2023 : 12 जून को पूर्णिया में मॉनसून करीब 10 दिन रुकने के बाद प्रदेश में 21 तक पहुंचा था.
- वर्ष 2022 : इस वर्ष भी किशनगंज के ऊपर तीन जून से रुके रहने के बाद माॅनसून पूरे प्रदेश में 12 जून को पहुंचा था.
पिछले पांच सालों में बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक की तिथि
साल- दस्तक की तिथि
- 2020- 13 जून
- 2021-13 जून
- 2022-13 जून
- 2023-12 जून
- 2024-20 जून
- अब 2025 में – 17 जून
Also Read: Bihar Monsoon: बिगड़ रही मानसून ट्रफ लाइन की चाल, IMD ने बताया क्यों बारिश से वंचित हो रहा बिहार