Bihar Weather: बिहार में मॉनसून के रूठ जाने से आसमान में बादलों ने भी मुंह फेर लिया है, जो गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप व उमस भरी गर्मी के चलते लोग बुरी तरह परेशान दिख रहे हैं. जैसे ही लोग घर से बाहर निकलते, धूप की तीव्रता मानों आसमान से आग बरसने जैसा आभास कराती रही. गर्मी का असर इतना अधिक रहा कि लोग घरों में भी चैन से नहीं रह पा रहे थे. हालांकि आसमान में लगातार बादलों के आवा- जाही लगा रहा तथा बीच- बीच में धूप- छांव का भी नजारा देखा गया. लेकिन चिलचिलाती धूप की गर्मी से लोग काफी परेशान दिखे. वहीं दूसरी ओर मॉनसून की लेट लतीफी से खरीफ की फसल प्रभावित होने की चिंता किसानों को सता रही है.
बारिश नहीं होने पर किसान चिंतित
जानकारों के अनुसार, 15 जून तक प्रदेश में मॉनसून का आगमन हो जाता था, इसके साथ ही प्री मानसून की वर्षा भी अच्छी हो जाती थी. लेकिन इस बार प्री मानसून की बारिश भी नहीं हुई है. इस दौरान पूसा मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 25 से 29 जून तक के मौसम पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की सम्भावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है तथा पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है.
झमाझम बारिश के इंतजार में बक्सर के किसान
डुमरांव में बुधवार को देर शाम से आसमान में रोज की तरह बादल मंडरा रहे थे, बादलों को देखकर किसानों को ऐसा लग रहा था कि यह बारिश प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में होगी, लेकिन यह बारिश कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं छिटपुट होकर ही रह गई, किसानों का कहना है कि मंडराते बादलों को देखकर प्रतिदिन ऐसा लगता है कि झमाझम बारिश होगी परंतु छिटपुट बारिश होकर निकल जाती है. जब कि पानी की समस्या के बीच इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में किसान निजी ट्यूबवेल के सहारे धान का बिचडा़ डाला गया है, जिसके बचाव के लिए किसान समय-समय पर सिंचाई कर रहे हैं, जब कि अंतिम छोर पर किसान पानी के अभाव में बिचडा डालने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. झमाझम बारिश के इंतजार में किसानों आखें आसमान में टकटकी लगाएं बैठे हैं.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में अगले शनिवार तक होगी भारी बारिश, इन जिलों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी…