राजदेव पांडेय/ Bihar Weather: पटना. बिहार में वर्ष 2025 के जून में 36 प्रतिशत कम, 2024 जून में बारिश सामान्य से 52% कम और 2023 जून में सामान्य से 49% कम बारिश हुई थी. वर्ष 2022 जून में सामान्य बारिश हुई थी. 2021 में जून माह में औसत से करीब दो गुना अधिक 327.6 एमएम बारिश हुई. कुल मिलाकर बिहार की जून की बारिश का रुझान नकारात्मक ही रहा है. इसकी वजह पिछले कुछ सालों से मानसून का एक ही स्थान पर काफी समय के लिए रुकना रहा है. इसके बाद में जल्दी कमजोर हो जाना है.
जून की बारिश ने शहरों को भी चिंता में डाला
पटना – राजधानी में जून का मौसम खुशगवार महसूस नहीं हुआ. इसकी वजह इस माह की बारिश में लगातार कमी होना है. यहां जून 2021 में 458 एमएम, 2022 में घटकर आधे से भी कम 163 एमएम, वर्ष 2023 में 171.6 और 2024 में 75 एमएम बारिश हुई. इस बार 2025 जून में सबसे कम केवल 61.7 मिलीमीटर ही बारिश दर्ज की गयी है.
पूर्णिया- इस साल पांच साल की सबसे कम बारिश हुई. पूर्णिया में 2021 में 266 एमएम, 2022 में 356, 2023 में 129, 2024 में 159 और इस बार सबसे कम 76 एमएम बारिश हुई है.
मुजफ्फरपुर – यहां जून की बारिश लगातार घट रही है. 2021 में इस शहर में 283.4 एमएम, 2022 में 180.3, 2023 में 92, 2024 में 21.5 और इस साल जून 2025 में सामान्य से बेहद कम 44 एमएम बारिश दर्ज हुई है. सबौर में दो पिछले दो साल से जून में बारिश ही नहीं हुई. सुपौल में पिछले पांच सालों में सबसे कम 21.6 एएम बारिश हुई है.
भागलपुर- भागलपुर में भी जून की बारिश कमी है. वर्ष 2021 में 401.5, 2022 में घटकर 152 एमएम , 2023 में कुछ बढ़ कर 212 और 2024 में घटकर 11.5 एमएम रह गयी थी. इस साल 128 एमएम रही, वह भी सामान्य से काफी कम है.
गया- अनियमित बारिश का सितम झेल रहे गया में तीन साल बाद इस बार बारिश कुछ अच्छी रही है. 2022 में 74 एमएम,2023 में 46.2 ,2024 में 89 और इस बार अप्रत्याशित तौर पर 233 एमएम बारिश हो चुकी है.
Also Read: Midday Meal: आधार और अपार की अनिवार्यता की वजह से घटी साढ़े आठ लाख विद्यार्थियों की संख्या