25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलने वाला है, कब से खिलेगी धूप? ठंड से जुड़ी बड़ी जानकारी आयी

Bihar Weather: बिहार का मौसम अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा. कब से धूप खिलेगी और ठंड कितना असरदार रहेगा. जानिए सारी जानकारी...

Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों लोगों को सता रहा है. तीन से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली उत्तरी-पछुआ हवा ने बुधवार को पूरे राज्य को ठिठुरा दिया. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई जिससे बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ा रहा. प्रदेश में कोहरे की मार जारी है. कोहरे की वजह से सड़क पर वाहनाें की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. रेल और विमान सेवा भी बाधित हो रही है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि अगले कुछ दिनों तक कैसा रहने वाला है बिहार का वेदर…

बिहार का मौसम कैसा रहेगा

बिहार का मौसम अभी राहत नहीं देने वाला है. आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में अभी अगले कई दिनों तक कोहरे की मार दिखेगी. अगले 48 घंटे तक रात का तापमान गिरेगा. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जाएगी. जिससे कनकनी वाली ठंड लोग महसूस करेंगे. अभी अगले कुछ दिनों तक सर्द पछुआ हवा की मार जारी रहेगी.

ALSO READ: Bihar Weather: अगले 48 घंटे सर्द हवाओं की चपेट में रहेगा बिहार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

बिहार में ठंड का नया दौर शुरू होगा

बुधवार को बिहार में गया को छोड़कर सभी जिलों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया. छपरा सबसे सर्द जिला रहा जहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ है. मौसमी बदलाव की वजह से कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 10 जनवरी के बाद बिहार में ठंड का एक नया दौर शुरू होने वाला है. मकर संक्रांति 2025 तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. हल्की धूप खिलने के बाद भी उसका असर नहीं दिख रहा है. भागलपुर, मुंगेर, सुपौल और पूर्णिया समेत आसपास के जिलों का तापमान भी गिरने के आसार हैं. 14 जनवरी के बाद हल्की राहत की संभावना है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel