Bihar Weather: बिहार के अधिकांश भागों में अगले 24 घंटों के भीतर मेघगर्जन के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है, लेकिन अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की संभावना अधिक है. वहीं ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि 3 और 4 जुलाई 2025 को बिहार में फिर से भारी बारिश होगी. इस दौरान तेज गरज के साथ आंधी-तूफान भी हो सकते हैं. अनुमान है कि दक्षिण बिहार के इलाकों में बारिश ज्यादा होगी, जबकि उत्तर बिहार में बारिश कम हो सकती है.
बिहार मौसम सेवा केंद्र ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
आपदा प्रबंधन विभाग ने मेघ गर्जन, वज्रपात तथा तेज हवा के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि नालंदा, वैशाली, पटना, भोजपुर, अरवल और जहानाबाद जिला में 3 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को भारी बारिश होगी. वहीं किशनगंज जिले में भारी बारिश होने के आसार है. इस दौरान लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वहीं राज्य के अधिकांश भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने एंव मध्यम गति की हवा चलने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की स्थिति रहने का पूर्वानुमान है.
बिहार मौसम सेवा केंद्र ने जारी किया चेतावनी अलर्ट
बिहार मौसम सेवा केंद्र ने चेतावनी अलर्ट जारी कर बताया है कि अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, गया, कैमूर-भभुआ, कटिहार, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली और पश्चिमी चंपारण जिले के भागों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. इन जिलों के लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहने की जरुरत है.