23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में गर्मी-उमस की मार फिर शुरू, कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने बताया…

बिहार में बारिश फिर कब से शुरू होगी इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. गर्मी और उमस की मार अभी शुरू हो चुकी है.

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. पिछले कुछ दिनों से बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय हुआ था. अधिकतर जिलों का मौसम खुशनुमा हो चुका था और कई इलाकों में बारिश हो रही थी. जिससे लोगों को गर्मी व उमस से मुक्ति मिली थी. लेकिन मौसम ने फिर एकबार करवट लिया है और कई जिलों में बुधवार को लोगों ने गर्मी व उसम की मार झेली है. कई जिलों में बारिश और बदले मौसम ने राहत भी दी. वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को कुछ जिलों में बारिश की आशंका जतायी है.

IMD पटना ने क्या दी जानकारी?

IMD पटना के अनुसार, गुरुवार को औरंगबाद और गया, वैशाली, पटना, नालंदा समेत आसपास के इलाकों में मौसम बिगड़ने की संभावना है. हल्की बारिश, वज्रपात और मेघ गर्जन के आसार जताते हुए अलर्ट किया गया है. हालांकि बारिश की संभावना अन्य जिलों में बेहद कम है. फिलहाल मौसम का मिजाज फिर से कड़ा ही दिख रहा है. अभी बारिश के आसार फिलहाल नहीं बन रहे. हालांकि मौसम फिर से करवट ले सकता है और बारिश की संभावना बन सकती है.

भागलपुर का मौसम

भागलपुर जिले में बुधवार का मौसम शुष्क व ऊमस भरा रहा. आसमान में दिनभर बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश नहीं हुई. 6.3 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. जिले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक सितंबर तक जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. एक दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है.

भागलपुर में बारिश की स्थिति…

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने बताया कि भागलपुर जिले में 28 अगस्त तक दो प्रतिशत अधिक 244.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. पिछले वर्षों में 28 अगस्त तक 239.5 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड रहा है. जबकि पूरे अगस्त माह में 263 मिलीमीटर बारिश होती है. जुलाई में 36 प्रतिशत कम बारिश के बाद अगस्त में सामान्य से पांच से 10 प्रतिशत अधिक बारिश का अनुमान लगाया गया था. अगस्त के शेष बचे तीन दिन में बारिश का अनुमान है. जिले में अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश होने से धान की रोपनी का लक्ष्य भी 99 प्रतिशत पूरा हो गया है.

उत्तर बिहार के जिलों में भी बढ़ी उमस

मुजफ्फरपुर के मौसम में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कभी धूप तो कभी बारिश से लोगों को सामना हो रहा है. रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में ढाई डिग्री पारा के बढ़ने से उमस व गर्मी से लोग बेचैन हो गये. बुधवार को पूर्वानुमान के तहत लोग हल्की बारिश की उम्मीद लगाये बैठे थे, लेकिन दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. जबकि बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को भी हल्की बारिश की संभावना है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel