22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Today: बिहार में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का खतरा, इन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Today: बिहार के सात जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. तेज हवाएं, बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है. किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी और उमस बनी रहेगी.

Bihar Weather Today: जून की शुरुआत के साथ ही बिहार में मौसम ने फिर से करवट ली है. आज यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में यलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में तेज हवा, बारिश और वज्रपात की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है.

गांवों में रोपनी की तैयारी, बदलते मौसम से किसान चिंतित

जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, वे अधिकांशत कृषि प्रधान क्षेत्र हैं. धान की रोपनी की तैयारी चल रही है और खेतों में खरीफ फसलों की बुआई हो रही है. ऐसे में अचानक तेज बारिश या बिजली गिरने जैसी घटनाएं किसानों के लिए खतरे का कारण बन सकती हैं. मौसम विभाग ने खासतौर पर किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

बाकी जिलों में फिलहाल राहत नहीं, गर्म हवाएं करेंगी परेशान

राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम अभी शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेंगे, लेकिन लू और उमस का असर महसूस किया जाएगा. विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और अधिक महसूस होगी.

नालंदा में तूफान ने मचाया कहर, कई जिलों में हुई बूंदाबांदी

पिछले 24 घंटे में पटना, आरा, जमुई, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर और बांका में हल्की बारिश दर्ज की गई. नालंदा में तेज आंधी-तूफान ने फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाया है. सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ.

रातें भी अब नहीं रहेंगी राहत वाली, तापमान में होगी बढ़ोतरी

फिलहाल रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं दिख रहा, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में रात का तापमान भी 2-4 डिग्री तक बढ़ेगा. इससे नींद में खलल और थकान बढ़ने की संभावना है.

Also Read: पटना में विवाहिता से छेड़खानी का विरोध करने पर ससुर को मारी गोली, गांव में दहशत फैली

अगले हफ्ते दस्तक दे सकता है मानसून, शुरुआती संकेत मिलने शुरू

राज्य में उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं की टकराहट जारी है. इसी वजह से कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर यही सिस्टम सक्रिय रहा तो अगले हफ्ते से बिहार में मानसून के शुरुआती संकेत दिखने लगेंगे.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel