25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: प्रशांत किशोर का वो दावा जिसपर BPSC अभ्यर्थियों ने टोका, क्या क्रेडिट लेने के चक्कर में थे PK?

BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने जब प्रशांत किशोर को कैमरे के सामने ही टोक दिया. जानिए क्या है मामला...

BPSC Protest News: 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर पटना जमे अभ्यर्थियों के आंदोलन को क्या प्रशांत किशोर अपनी राजनीति के लिए भुनाना चाहते हैं? ये चर्चा अब इसलिए छिड़ी है क्योंकि रविवार को पटना की सड़कों पर उतरे छात्रों पर लाठीचार्ज की गयी. अभ्यर्थी सीएम हाउस का घेराव करने प्रशांत किशोर के ही नेतृत्व में निकले थे. वहीं प्रशांत किशोर से नाराजगी जताते हुए अभ्यर्थियों के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. रविवार को प्रशांत किशोर ने यह दावा किया कि सरकार अब बातचीत के लिए तैयार है. यह सब रविवार के ही प्रदर्शन का नतीजा है. जबकि कैमरे के सामने ही छात्र उनके इस दावे को गलत बताते दिख रहे हैं.

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

70वीं Bpsc पीटी रद्द करने की मांग को लेकर करीब दो सप्ताह से पटना में अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. रविवार को गांधी मैदान में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा हुए. जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी यहां पहुंचे थे. इस दौरान अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर गए और सीएम आवास का घेराव करने निकल पड़े. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं प्रशांत किशोर का विरोध भी कई अभ्यर्थियों ने किया है. छात्रों ने आंदोलन हाइजैक करने का भी आरोप लगाया है. इधर, प्रशांत किशोर का दावा है कि रविवार के प्रदर्शन से सरकार अब बातचीत करने को राजी हुई है. वहीं उनके इस दावे को कैमरे के सामने ही छात्र काटते दिखे हैं.

ALSO READ: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की पूरी कहानी, जानिए प्रशांत किशोर क्यों विवाद में घिर गए

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत में रविवार को प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार तैयार हो गयी है कि 5 सदस्यीय विद्यार्थियों की कमिटी जाकर मुख्य सचिव से बातचीत करेंगे. अगर बातचीत से छात्र संतुष्ट नहीं होंगे तो कल सुबह यानी सोमवार को छात्रों के साथ बैठकर आगे का निर्णय लिया गया.

ALSO READ: ‘कंबल हमसे मांगे हो…’ BPSC अभ्यर्थियों से उलझे प्रशांत किशोर, पप्पू यादव ने Video पोस्ट करके साधा निशाना

जब कैमरे के सामने ही प्रशांत किशोर के दावे को छात्र ने खारिज किया

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा -‘ आज आधे दिन जो आप संघर्ष किए जिसमें मैं भी शामिल था, उसका यह परिणाम है कि मुख्य सचिव, जो मुख्यमंत्री के बाद सबसे बड़ा पदाधिकारी है वो आज और अभी आपसे मिल रहे हैं.’ वहीं प्रशांत किशोर ने जब ये दावा किया तो कैमरे पर ही एक छात्र ने टोकते हुए कहा- ‘ सर वो तो 13 दिन से कर रहे हैं (मिलने की बात)…’ जिसपर प्रशांत किशोर भड़क गए और कहा- ‘ अरे भाई 13 दिन से तो कोई नहीं मिला था ना…’

मुलाकात की बात पर क्या बोले बिहार के मुख्य सचिव?

इधर, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने रविवार को कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने उनसे मिलने का संदेश भेजा था. उन्हें ये बताया गया कि मुख्य सचिव से मिलने में कोई परेशानी नहीं है वो जब चाहें आकर बातचीत करें. सरकार का दरवाजा खुला हुआ है. उन्हेंने कहा कि रविवार को कोई मिलने नहीं आया. संभावना है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को मिलने आए.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel