22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जमीन से जुड़ी शिकायत का ऑनलाइन मिलेगा समाधान, कॉल सेंटर खोलने की तैयारी में सरकार

Bihar Land News: बिहार में जमीन से जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए अब सरकार ऑनलाइन सिस्टम ला रही है. कॉल सेंटर के जरिए अब जमीन समस्याओं का समाधान होगा.

बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं का निपटारा अब आसान हो जाएगा. इसके लिए सरकार अब नयी व्यवस्था लागू करने जा रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने विधान परिषद में जानकारी देते हुए कहा कि जमीन संबंधी मामलों के लिए विभाग अब ऑनलाइन कम्पलेन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करेगा. उन्होंने इस सिस्टम के बारे में जानकारी भी दी कि किन मामलों में इससे लोगों को मदद मिलेगी.

अब ऑनलाइन मिलेगा समाधान, कॉल सेंटर खोला जाएगा

मंत्री ने बताया कि नागरिकों के आवेदन और परिवादों का निपटारा अब ऑनलाइन होगा. परिवाद दायर करने वालों को भी उनके परिवाद पर हुई कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा. यानी अपनी समस्या से जुड़ी कार्रवाई वो जान सकेंगे. वहीं, विभाग की तरफ से कॉल सेंटर खोला जाएगा जो नागरिक सहायता केंद्र के रूप में काम करेगा.

ALSO READ: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम कबतक होगा पूरा? नए भू-राजस्व मंत्री ने सदन में बता दी तारीख

1 करोड़ से अधिक दाखिल-खारिज के मामले आए

विभाग की तरफ से जो कॉल सेंटर खोला जाएगा उसमें जमीन के दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, राजस्व शुल्क भुगतान और विभाग की तरफ से दी जा रही दूसरी सेवाओं की जानकारी भी मिलेगी. मंत्री ने सदन में दाखिल-खारिज मामलों के बारे में बताते हुए बोले कि इस साल 7 फरवरी तक दाखिल खारिज के कुल 1 करोड़ 35 लाख 42 हजार 523 याचिकाएं दायर की गयी जिसमें 98 प्रतिशत मामलों का निपटारा हो चुका है. उन्होंने बताया कि कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के गजेटियरों कर पांडुलिपी तैयार की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel