28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘प्रयागराज महाकुंभ यात्रा का प्रोग्राम अभी टाल दें…’ बिहार सरकार कर रही अपील, जानिए क्या है वजह

बिहार सरकार की ओर से अपील की जा रही है कि वो महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने का कार्यक्रम अभी टाल दें. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद यह अपील की गयी है.

प्रयागराज महाकुंभ अब लगभग समापन की ओर ही है लेकिन सभी अमृत स्नान संपन्न हो जाने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ बरकरार है. बिहार से रोजाना बड़ी तादाद में भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. बिहार की तमाम ट्रेनें पैक हैं और इन दिनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों का नजारा छठ और होली त्योहार के समय जैसा ही है. इस बीच जब नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची और करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी तो बिहार के रेलवे स्टेशनों को भी हाई अलर्ट मोड पर रखा गया. वहीं यात्रियों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए एहतियातन बिहार सरकार ने लोगों से अपील की है कि अभी वो महाकुंभ जाने का प्रोगाम फिलहाल टाल दें.

बिहार के रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भीड़

प्रयागराज जाने वालों का हुजूम थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भी भागलपुर, पटना समेत अन्य प्रमुख छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ती रही. सोमवार को सुबह करीब सात बजे सूरत एक्सप्रेस जब भागलपुर से रवाना हुई तो यात्रियों की कतार लंबी दूरी तक दिखी. विक्रमशिला एक्सप्रेस को रविवार को रद्द करना पड़ गया. पटना जंक्शन पर भी ऐसी ही मारामारी है. वहीं नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद अब बिहार भी अलर्ट मोड पर है.

ALSO READ: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अब होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिल्ली भगदड़ के बाद किया अलर्ट, निर्देश जारी…

बिहार के लोगों से सरकार की अपील

बिहार सरकार ने भी लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल महाकुंभ यात्रा का कार्यक्रम नहीं बनाएं. अपनी यात्रा को वो कुछ दिनों तक टाल दें. बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की ओर से अपील हुई है कि जब स्टेशनों पर भीड़ कम हो जाए तब लोग महाकुंभ जाने का प्रोग्राम बनाएं. दरअसल, दिल्ली में भगदड़ की घटना के बाद बिहार के रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

प्रयागराज जाने के लिए स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़

इधर, महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की होड़ बरकरार है. रोजाना रेलवे स्टेशनों पर इस तरह यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है कि उसे संभालने में रेलवे प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं. लोग अपना रिजर्वेशन टिकट लेकर भी बोगियों में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सैलाब पिछले कुछ दिनों से दिख रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel