24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति ने चिराग को सौंपा रामविलास पासवान का पद्म विभूषण अवार्ड, पीएम मोदी भी कार्यक्रम में रहे मौजूद

लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में उनके पुत्र चिराग पासवान ने ये सम्मान लिया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 73 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किये, जिनमें से कुछ मरणोपरांत भी दिये गये. इन पुरस्कारों में चार पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 61 पद्मश्री शामिल हैं. ये पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए दिये गये हैं. बिहार की कई प्रमुख हस्तियों को भी पद्म पुरस्कार प्रदान किये गये. लोजपा के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत नेता रामविलास पासवान को पद्म भूषण अवार्ड दिया गया. मरणोपरांत दिये गये इस सम्मान को उनके पुत्र व जमुई सांसद चिराग पासवान ने लिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह सम्मान सौंपा. इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोग शामिल रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को जनसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.

Also Read: बिहार के 100 विधायकों ने संपत्ति की गलत जानकारी देकर जीता चुनाव, इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस

कार्यक्रम में प्रख्यात गणितज्ञ स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह को मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार दिया गया. उनकी ओर से उनके भतीजे मुकेश सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया. पूर्व सांसद और गांधीवादी रामजी सिंह, चित्रकार श्याम शर्मा, चिकित्सक डॉ शांति राय, राजेंद्र मिश्र और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय विमल जैन बिहार के उन लोगों में हैं, जिन्हें राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार प्रदान किये. दिवंगत साहित्यकार डॉ शांति जैन की ओर से उनके परिजन ने सम्मान ग्रहण किया. डॉ जार्ज फर्नांडीस को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel