24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ने प्रकाशपुंज पर्यटक केंद्र में प्रदर्शों का किया उद्घाटन, कहा-सिख श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकाश पर्व के दौरान सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखें, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि प्रकाश पर्व के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने पटना सिटी में बुधवार को प्रकाश पुंज पर्यटक केंद्र में प्रदर्शों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने वहां प्रदर्शित सिख गुरुओं की जीवनी एवं सिख धर्म के आध्यात्मिक उपदेशों, तत्वों, भित्ति कलाओं को देखा. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकाश पर्व के दौरान सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखें, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कई कार्य किये गये हैं और एक-एक चीज पर ध्यान दिया गया है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने स्व खुशवंत सिंह द्वारा रचित ‘ए हिस्ट्री ऑफ द सिख’ पुस्तक भेंट की. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह तथा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान जगजोत सिंह ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र और बुके भेंट कर स्वागत किया.

ओपी साह सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने मालसलामी, पटना सिटी में ओपी साह सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद नवनिर्मित छह तल्ला वाले ओपी साह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रथम तल्ला एवं द्वितीय तल्ला पर जाकर डॉरमेटरी, टॉयलेट, डाइनिंग हॉल, कमरों आदि को देखा और यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने छत पर सोलर प्लेट लगाने का भी निर्देश दिया तथा साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये.

एक महीने बाद लोगों के लिए खोला जाएगा 

मुख्यमंत्री ने भवन को मेंटेन रखने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने यहां कई बार आकर इसे देखा है और इसके बेहतर ढंग से निर्माण के लिए कई सुझाव दिए थे. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने जो सुझाव दिया था उसके मुताबिक यहां पर निर्माण कार्य करा दिया गया है. प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए जो श्रद्धालु यहां आयेंगे, उनके रहने के लिए यहां व्यवस्था की गयी है. बाहर से जो श्रद्धालु आयेंगे, तो यहां पर उनको रहने में सुविधा होगी. एक महीने के बाद इसको लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. जो कोई भी यहां पर शादी-विवाह या किसी अन्य तरह का कार्यक्रम करना चाहेंगे, वो कर सकते हैं.

Also Read: कोविड के नये स्ट्रेन को लेकर अलर्ट मोड में बिहार सरकार, अस्पतालों को दिए गए जरूरी निर्देश
ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो व तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह सहित आयोजन समिति से जुड़े लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel