21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस में 1 लाख से अधिक खाली पदों पर होगी बहाली, अपराध रोकने सीएम नीतीश ने दिए कई सख्त निर्देश

बिहार पुलिस में 1 लाख से अधिक पदों पर बहाली निकाली जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए जानिए और क्या कुछ निर्देश दिए...

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अपराध नियंत्रण में कोताही नहीं बरतने की पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों के खाली करीब एक लाख 22 हजार 703 पदों पर जल्द बहाली का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि रात्रि और पैदल गश्ती को अधिक प्रभावी बनाने के लिये वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बातें शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहीं.

बिहार पुलिस की संख्या बढ़ाने रिक्त पदों पर बहाली का निर्देश

विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे समय पर पूरा करें. इससे दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सकेगी. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुश्तैदी से कार्य करें तथा अपराध नियंत्रण हेतु पूरी सख्ती से कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस की संख्या बढ़ाने के लिये विभिन्न श्रेणियों में 2,29,139 पद स्वीकृत किये जा चुके हैं. 1,06,436 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. शेष रिक्त पदों पर बहाली शीघ्र करें.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिनों का मौसम जानिए, गर्मी-उमस से कब मिलेगी राहत? बारिश की भी जानकारी…

हर थाने में महिला पदाधिकारी और महिला पुलिस कर्मियों का हो पदस्थापन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर थाने में महिला पदाधिकारी और महिला पुलिस कर्मियों का पदस्थापन हो. साथ ही उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार हो, उनकी बातें सुनी जायें. वर्ष 2013 से ही पुलिस में महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है. अभी बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या लगभग 30 हजार हो गयी है. बिहार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी देश में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ने से थानों में जो महिलायें शिकायत लेकर आतीं हैं, उन्हें समस्याओं के समाधान में सहूलियत हो रही है और उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है.

लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट तेजी से करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक हत्याएं भूमि विवाद के कारण होती हैं, जो अब घटकर 46.69 प्रतिशत हो गया है, यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से पूरा हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाली अपराध की घटनाओं में पूरी तरह कमी आए. शराबबंदी के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखें, पदाधिकारी सहित गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिये सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि बिहार में साम्प्रदायिक सद्भाव का माहौल कायम है, इसके लिये पुलिसकर्मियों ने अच्छा काम किया है. प्रशासन और पुलिस पूरी मुश्तैदी के साथ असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखें.

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी

बैठक में मुख्यमंत्री को गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने गृह विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी. वहीं पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराध अनुसंधान के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके. भू समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि जनित मामलों की मॉनीटरिंग हो रही है. पहले जितनी हत्यायें होती थीं, उसमें 60 प्रतिशत हत्यायें भूमि विवाद के कारण होती थीं, अब यह घटकर 46.69 प्रतिशत हो गयी है. डायल 112 सेवा पूरे राज्य में 20 मिनट के अंदर लोगों को उपलब्ध होने से नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवा उपलब्ध हो रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel