27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पप्पू यादव ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ मिल कर लड़ें भाजपा के खिलाफ लड़ाई

पप्पू यादव ने कहा नीतीश कुमार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. आरसीपी मामले में पप्पू यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा संपत्ति तो सत्ता पक्ष के पास है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि आर्थिक अपराध इकाई से सत्ता पक्ष के सभी नेताओं की संपत्ति की जांच कराएं.

बिहार में राजनीतिक अस्थिरता को बिहार के विकास के लिए खतरा बताते हुए जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रिमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार से अपना स्टैंड साफ करने की मांग की है. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब नीतीश कुमार को बीजेपी कोई भी मौका देने के लिए तैयार नहीं है, मुख्यमंत्री को यह घोषणा करनी चाहिए कि यह सरकार स्थिर है और आगे भी चलती रहेगी या फिर यह कह दें कि वह इस गठबंधन के साथ अपना भविष्य नहीं देखते हैं.

नीतीश कुमार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा

पप्पू यादव ने कहा नीतीश कुमार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. आरसीपी मामले में पप्पू यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा संपत्ति तो सत्ता पक्ष के पास है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि आर्थिक अपराध इकाई से सत्ता पक्ष के सभी नेताओं की संपत्ति की जांच कराएं. उन्होंने कहा कि इस बार जब से सरकार बनी है तब से अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है. लोग शराब से मर रहे हैं और अधिकारी कह रहे हैं कि शराब का कोई मामला नहीं है. सीवान में एक लड़के को पुलिस ने पीट-पीटकर मार दिया. अधिकारी और माफिया मिलकर बिहार को लूट रहे हैं जन प्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं मिल रही है. हर दिन हत्याएं हो रही हैं. कोई काम करने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस गुंडई पर उतर चुकी है.

पूरा देश मोदी सरकार की नीति के खिलाफ

पप्पू यादव ने कहा कि पूरा देश मोदी सरकार की नीति के खिलाफ है. देश के माहौल ठीक नहीं हैं. मैं बताना चाहता हूं कि नीतीश जी की आइडियोलॉजी बीजेपी की आइडियोलॉजी से नहीं मिलती है. आज स्थिति ये है कि जो बीजेपी में हैं, वो हरिश्चंद्र हैं और जो दूसरी पार्टी में हैं वो अपराधी. बीजेपी के खिलाफ जो आवाज उठाएगा वह उसका अगला शिकार होगा. आज जरूरत है बीजेपी के खिलाफ हिम्मत करने की. मैं समझता हूं कि कांग्रेस इस देश की सबसे बड़ी पार्टी है और आने वाले भविष्य में कांग्रेस के नेतृत्व में नीतीश कुमार और सारे विपक्षी पार्टियां मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़कर उसे समाप्त कर सकते हैं.

Also Read: स्वतंत्रता संग्राम में 22 बार जेल गये थे रामदेनी सिंह, अंग्रेज जज ने कुर्सी छोड़कर छू लिया था पैर
बिहार के हित में निर्णय लें 

पप्पू यादव ने कहा मैं नीतीश कुमार से आग्रह करना चाहता हूं कि बिहार के हित में यह निर्णय लेना चाहिए. नीतीश जी असमंजस की स्थिति बनाकर ना रखें, क्लियर कर दें कि 2024 का चुनाव एनडीए के साथ लड़ेंगे या सोनिया गांधी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत बनाएंगे. कांग्रेस के लिए भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद हैं. पप्पू यादव ने दावा किया कि व्यक्तिगत तौर पर नीतीश कुमार की ईमानदारी को चुनौती नहीं दी जा सकती है. नहीं तो बीजेपी उनको नहीं छोड़ती. उन्होंने सवाल उठाया कि ईडी विपक्ष के लिए स्वतंत्र क्यों है. सत्ता पक्ष के किसी नेता पर जांच क्यों नहीं होती. प्रेस वार्ता में जाप राष्ट्रीय महा सचिव राजेश पप्पू, श्रीकांत यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel